मैं नेशनल सिक्योरिटी गार्ड संगठन में कमांडो बनना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन करें।
-वैभव शर्मा, पचोर (राजगढ़), - रमेश साहू, दुर्ग
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) भारत का प्रमुख कमांडो संगठन है, जो आतंक निरोधी फोर्स के तौर पर जाना जाता है। एनएसजी प्रत्यक्ष रूप से कैडेट की भर्ती नहीं करता है। केन्द्रीय पुलिस संस्थान और भारतीय सेना सब इंस्पेक्टर तथा जेसीओ का चयन करती है। उन्हें तीन वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में भेजा जाता है।
उन्हें इस दौरान मनेसर में एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर में तीन माह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से गुजरना पड़ता है। एनएसजी कमांडो को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भी नाभिकीय, जैविक और रासायनिक युद्ध के मद्देनजर प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के उपरांत एनएसजी कमांडो को एनएसजी संगठन में शामिल कर लिया जाता है।
मैं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हूँ। कृपया मध्यप्रदेश में इससे संबंधित किसी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी दें।
-प्रिया ठाकुर, इंदौर
केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अंतर्गत रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय के प्रदेश के एकमात्र क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आरपीटीआई), नंदानगर, इंदौर में महिलाओं हेतु ब्यूटीशियन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।
मैं चीनी भाषा सीखना चाहता हूँ। कृपया चीनी भाषा का प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के बारे में बताएँ।
- वीरेंद्र गुप्ता, मुरैना भावेश गोरे, बिलासपुर
चीनी भाषा के अध्ययन हेतु जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ/ बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय, औरंगाबाद प्रमुख संस्थान हैं।
मैं फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन करना चाहती हूँ। आर्ट डायरेक्शन का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?
-प्राची मोरे, मक्सी (शाजापुर)
आर्ट डायरेक्शन का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है-
फिल्म एवं टेलीविजन प्रशिक्षण संस्थान, पुणे/ सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता/ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली।