Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉस्मेटोलॉजिस्ट का आकर्षक करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें कॉस्मेटोलॉजिस्ट का आकर्षक करियर
WD

सौंदर्य के प्रति लोगों में बढ़ते आकर्षण को देखते हुए विशेषज्ञों की माँग काफी बढ़ गई है। लोग चाहते हैं कि उनका सौंदर्य तो निखरे लेकिन उसमें किसी प्रकार की असावधानी न हो। ऐसे में युवाओं का रूझान 'कॉस्मेटोलॉजी' की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

यह एक प्रकार का विज्ञान है जिसके तहत व्यक्ति के चेहरे, बालों और अन्य भागों की खूबसूरती बढ़ाई जाती है। इस कोर्स के लिए देश और दुनिया में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। जिसके तहत लिखित और मौखिक परीक्षाएँ ली जाती हैं। प्रतियोगिता में सफल होने वाले विद्यार्थी कई प्रकार के काम कर सकते हैं जिनमें कॉस्मोलॉजिस्ट, हेयरस्टाइलिस्ट और हेयड्रेसर शामिल है।

इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद आप डिलोमा कोर्स भी कर सकते हैं। इससे आपकी जानकारी का दायरा और भी बढ़ जाएगा और आप पूरी तरह एक्सपर्ट हो जाएँगे। इसके बाद आपके लिए कई और रास्ते खुल जाएँगे। वे एक मैन्यूक्योरिस्ट, नेल तकनीशियन या फिर मेक-अप आर्टिस्ट भी बन सकते हैं।

इस कोर्स को करने के लिए 12वीं उर्त्तीण होना आवश्यक है। साथ ही आपके अन्दर बेहतर बातचीत का सलीका और अपने आस-पास के परिवेश के बारे में बेहतर जानकारी होनी चाहिए। आपके अन्दर धैर्य का होना बेहद जरूरी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi