देश विदेश में डेंटिस्ट की मांग लगातार बढ़ रही है। मेडिकल क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए यह एक बेहतर करिय विकल्प है। अगर आपकी रुचि दंत चिकित्सा विज्ञान में है और डेंटिस्ट बनना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में करियर के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं।
डेंटिस्ट अपने मरीजों के मुख, दांत गम ओरल कैविटी जैसी समस्याओं का निदान करता है। लोग आज सुंदर चेहरे के साथ-साथ सुंदर दांत भी चाहते हैं। डेंटिस्ट कॉस्मेटिक डेंटल प्रक्रियाओं के द्वारा मरीजों के दांतों की खूबसूरती बढ़ाते हैं।
कैसे बने- डेंटिस्ट बनने के फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बॉयोलॉजी विषय के साथ 12वीं कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके बाद आपको चार वर्षीय बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री की पढ़ाई करनी होती है, जिसकी प्रवेश परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) आयोजित करता है।
इसके अलावा राज्य स्तर पर भी परीक्षाओं के माध्यम से बीडीएस में प्रवेश पाया जा सकता है। डिग्री हासिल करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप होती है। बीडीएस ग्रेजुएट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) कर सकते हैं। इन परीक्षाओं के उत्तीर्ण करने के मेरिट के आधार पर डेंटल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है।
अवसर- वर्तमान में देश में डेंटल सर्जन सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों में बहुत मांग है। सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के अलावा रेलवे, रक्षा क्षेत्रों द्वारा संचालित अस्पतालों में डेंटिस्ट की नियुक्तियां करती हैं। इसके अलावा निजी क्लीनिक भी खोल सकते हैं।