Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर मार्केट बचत

निवेश करने का सबसे बेहतर विकल्प

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर मार्केट बचत
शेयर मार्केट विशे
ND
भारतीय शेयर बाजार ने पिछले 5 सालों में हर साल निवेश पर 30-40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में कम समय देकर, निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।

गत वर्ष में भारतीय शेयर बाजार में कई नई कंपनियों ने अपने शेयर आईपीओ के माध्यम से बाजार में पेश किए तथा निवेशकों को सुरक्षित एवं बहुत अच्छा मुनाफा दिया। इसमें प्रमुख विशाल रिटेल, मुन्द्रा पोर्ट, कुटोन्स आदि हैं। इस साल भी भारतीय बाजार में कई बड़ी कंपनीज के आईपीओ आने हैं एवं इस साल भी शेयर बाजार नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।

अब भारतीय शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग भी बड़े पैमाने पर होने लगी है। इंटरनेट के जरिए घर बैठे इस बिजनेस में आसानी से निवेश किया जा सकता है। ऑनलाइन ट्रेडिंग की फैसिलिटीअब सभी बैंक एवं शेयर ब्रोकर्स के यहाँ मिलती है। अब टीवी, नेट और न्यूज पेपर के जरिए गाइडेंस के साथ शेयर बाजार से आसानी से निवेश कर पैसा कमाया जा सकता है।

शेयर ट्रेडिंग में अब महिलाएँ भी बड़े पैमाने पर आने लगी हैं। आज से 4 या 5 साल पहले जहाँ गिनी-चुनी महिलाएँ ही शेयर बाजार में निवेश करती थीं, वहीं अब 8 से 10 हजार महिलाएँ इस बिजनेस में आ चुकी हैं। सुरक्षित होने के साथ ही महिलाओं के लिए इसमें एक अच्छा करियर भी है। महिलाएँ इसके जरिए घर बैठे आसानी से काम कर रही हैं एवं निवेश कर हजारों-लाखों रुपए कमा रही हैं।

इसके अलावा शेयर बाजार में एक अच्छा करियर भी है, इसमें एनालिस्ट, पोर्टफोलियो सलाहकार की इंदौर के बाजार में अच्छी डिमांड है। आज भारतीय शेयर बाजार मेंलाखों प्रोफेशनल्स की डिमांड है।
  भारतीय शेयर बाजार ने पिछले 5 सालों में हर साल निवेश पर 30-40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में कम समय देकर, निवेश पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है।      


आज के बदलते दौर में शेयर बाजार तथा सेंसेक्स की साधारण जानकारियों से लेकर इससे संबंधित विभिन्न विशेषीकृत अध्ययन के लिए उचित व विश्वसनीय संस्थान के अभाव को देखते हुए माइलस्टोन कंसल्टेंट्स की नींव रखी गई। अत्यंत कम समय में इस संस्थान ने अपनी विशेषज्ञ और अध्ययन तकनीक के बल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है।

स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

शेयर मार्केट संबंधी सर्टिफाइड कोर्सेस करवाने वाली यह मध्यप्रदेश की पहली संस्था है। रेसकोर्स रोड, इंदौर पर 104, जेवी कॉम्प्लेक्स में स्थित माइलस्टोन कंसल्टेंट्स के द्वारा संचालित पहला कोर्स स्टॉक मार्केट की आधारभूत जानकारी के लिए है, जिससे कि स्टॉक मार्केट को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। इसके अंतर्गत जिन विषयों को पढ़ाया जाता है, उनमें प्रमुख रूप से ट्रेडिंग, डिमेट ऑपरेशंस, मार्जिन ट्रेड इन्वेस्टमेंट्स, म्यूच्युअल फंड आदि हैं। इस कोर्स का प्रमुख उद्देश्य स्टॉक मार्केट प्रोफेशनल्स को आधारभूत और रोजगारोन्मुख व्यावहारिक प्रशिक्षण देना है।

माइलस्टोन में प्रशिक्षण देने वाले अधिकतर शिक्षक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हैं। दूसरा कोर्स टेक्निकल एनालिसिस कोर्स है। माइलस्टोन के डायरेक्टर सीए सुमित मोंगिया का कहना है कि यह कोर्स स्टॉक मार्केट के बिहेवियर को समझने के लिए है। इस कोर्स के द्वारा इस बातकी जानकारी मिलती है कि स्टॉक्स को कब खरीदा और कब बेचा जाए।

इस कोर्स को करने के बाद एनालिस्ट के रूप में बेहतर करियर की संभावनाएँ हैं। इसी प्रकार डेरीवेटिव कोर्स संचालित किया जाता है, जिसमें फ्यूचर्स और कॉलपुट के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद ये हेडजिंग और आरबिट्रेज स्ट्रेटेजी बनाने में मदद मिलती है। यहाँ के डायरेक्टर सीए संजय कापड़ी का कहना है कि इस कोर्स को करने के बाद पोर्टफोलियो मैनेजर के रूप में बेहतर करियर की संभावनाएँ हैं। इसके अलावा यहाँ एनसीएफएम सर्टिफिकेट एक्जाम की तैयारी के लिए क्लासेस आयोजित की जाती हैं।

माइलस्टोन कंसल्टेंस द्वारा संचालित ये सभी कोर्सेस सीमित अवधि के हैं तथा इनसे असीमित फायदे होते हैं। सभी वर्ग और क्षेत्रों से संबंधित लोग इन कोर्सेस का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। शहर के बाहर विद्यार्थियों के लिए टेक्निकल एनालिसिस कोर्स एवं डेरिवेटिव कोर्स की क्लासेस शनिवार और रविवार को भी आयोजित की जाती हैं।

माइलस्टोन से प्रशिक्षित स्टूडेंट्स ने बेहतर करियर की शुरुआत एवं सफलतापूर्वक निवेश कर मुनाफा कमाना सीखा। यहाँ पर सभी स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट की गारंटी है।

स्त्रोत : नईदुनिया अवसर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi