Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल वेलफेयर में मास्टर डिग्री कहाँ से करें?

मार्गदर्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- जयंतीलाल भंडारी

मैं स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता हूँ। कृपया मुझे बताएँ कि इस परीक्षा में कौन सम्मिलित हो सकता है?

-अमित मुंजाल, ठीकरी (बड़वानी)।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट परीक्षा गणित, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान के साथ उत्तीर्ण की हो। भौतिकी, रसायन या गणित में से किन्हीं भी दो विषयों में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी का शारीरिक रूप से फिट होना भी आवश्यक है।

मुझे मास्टर डिग्री इन सोशल वेलफेयर कोर्स करना है। इस हेतु मध्यप्रदेश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान की जानकारी दें।

-उर्वशी शर्मा, तराना (उज्जैन)।

मध्यप्रदेश का ही नहीं देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर। यहाँ से आप मास्टर डिग्री इन सोशल वेलफेयर (एमएसडब्ल्यू) कोर्स कर सकते हैं।

दृष्टिहीन उम्मीदवारों को आईएएस की परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र हल करने हेतु कितना अतिरिक्त समय दिया जाता है?

-मोहित धुर्वे, जांजगीर-चाँपा।

दृष्टिहीन उम्मीदवारों को आईएएस परीक्षा का प्रश्न-पत्र हल करने हेतु आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

पत्राचार माध्यम से मनोविज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रम किस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है?

-प्रखर आहूजा, सबलगढ़ (मुरैना)।

मनोविज्ञान में स्नातक पाठ्यक्रम अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नामलाई नगर, तमिलनाडु में उपलब्ध है।

इंटरप्रेटर का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-नरेंद्र जाटव, सिरोंज (विदिशा)।

इंटरप्रेटर (दुभाषिया) का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस, हैदराबाद।

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में प्रवेश हेतु आयु सीमा क्या निर्धारित है?

-शिखा जोशी, इंदौर

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) में प्रवेश हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

बायो केमेस्ट्री में एमएससी करने के बाद करियर के क्या अवसर हैं?

-प्रतिभा सक्सेना, कुंडम (जबलपुर)।

फूड ड्रिंक्स, फार्मास्युटिकल्स एवं एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में इस विषय के जानकारों की माँग बराबर बनी रहती है। इसके अलावा मेडिकल रिसर्च एवं डेवलपमेंट, टीचिंग कंसल्टिंग में करियर बनाने के लिए पीएच-डी उपयोगी होती है।

पत्राचार माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है?

-बहादुरसिंह, डोंगरगढ़ (राजनाँदगाँव)।

पत्राचार माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से किया जा सकता है।

वॉइस एक्टिंग का कोर्स कहाँ उपलब्ध है?

-प्रेमलता खींची, लाँजी (बालाघाट)।

वॉइस एक्टिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग एंड कम्युनिकेशन, कामधेनु, कॉम्प्लेक्स, मुंबई/ टून एनिमेशन इंडिया प्राइवेट लि., तिरुअनंतपुरम्‌।

छत्तीसगढ़ के किस संस्थान से जल संरक्षण एवं प्रबंधन का कोर्स किया जा सकता है?

-रामप्रकाश चौहान, कोरबा।

इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन का कोर्स उपलब्ध है।

मैं पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनना चाहती हूँ। इस हेतु पब्लिक रिलेशन का कोर्स कराने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की जानकारी दें।

-सोनिया भदौरिया, बदनावर (धार)।

पब्लिक रिलेशन से जुड़े विभिन्न कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध हैं : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर। सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, जेएनयू कैम्पस, नई दिल्ली।

मैं आगामी एमपी पीएमटी परीक्षा की तैयारी कर रहा/रही हूँ। यदि मेरा इस परीक्षा के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में चयन नहीं होता है तो मेरा दूसरा विकल्प क्या होना चाहिए?

-श्रीकांत वर्मा, सीतामऊ (मंदसौर), गीता ठाकुर, देवास

आप फार्मेसी, पैरामेडिकल, बीएचएमएस, बीएएमएस के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवा में उज्ज्वल करियर बना सकते हैं।

साइंस जर्नलिज्म का कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ उपलब्ध है?

-जहाँगीर खान, बुरहानपुर।

साइंस जर्नलिज्म का कोर्स स्कूल ऑफ फ्यूचर स्टडीज, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में उपलब्ध है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi