Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कहाँ से करें चिप डिजाइनिंग?

मार्गदर्शन

हमें फॉलो करें कहाँ से करें चिप डिजाइनिंग?
- डॉ. जयंतीलाल भंडारी

ND
ND
चिप डिजाइनिंग के क्षेत्र में रोजगार के क्या अवसर हैं तथा यह पाठ्यक्रम कहाँ से किया जा सकता है।

-पंकज रस्तोगी, सीहोरा (जबलपुर)।

कुछ समय पहले तक मशीनें जहाँ बड़ी-बड़ी प्लेट्स, सेमी कंडक्टर और ट्यूब द्वारा काम करती थीं, आज वही काम एक छोटी-सी चिप करने लगी है। सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के चलते चिप का आविष्कार हुआ, जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यंत्र हल्के हो गए और उनकी कार्य करने की क्षमता पहले से कई गुना बढ़ गई। चिप डिजाइनिंग का क्षेत्र रोजगार की दृष्टि से व्यापक हो चुका है।

सभी कम्प्यूटर हार्डवेयर कंपनियों को चिप डिजाइनरों की जरूरत होती है। बैचलर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या फिजिक्स में मास्टर डिग्री करने के बाद चिप डिजाइनिंग के एडवांस कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। यह कोर्स एक से डेढ़ वर्ष का होता है। योग्यता और अनुभव के आधार पर इस क्षेत्र में करियर की ऊँचाइयों पर पहुँचा जा सकता है।

आईबीएस, इन्फोसिस, सत्यम, एचसीएल जैसी बड़ी कंपनियों में चिप लेवल इंजीनियरों की भारी माँग है। चिप डिजाइनिंग का पाठ्यक्रम कराने वाले देश के प्रमुख संस्थान हैं- सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डेक), नई दिल्ली, नोएडा, पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद,

कृपया मुझे दिल्ली विश्वविद्यालय का वेबसाइट एड्रेस बताएँ।

-शिखा पांडे, अनूपपुर।

दिल्ली विश्वविद्यालय का वेबसाइट एड्रेस है www.du.ac.in

मंडी उपनिरीक्षक, मंडी सचिव, कनिष्ठ अंकेक्षक, सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल आदि के पदों हेतु होने वाली मध्यप्रदेश राज्य मंडी बोर्ड सेवा परीक्षा की सफल तैयारी के लिए पाठ्यक्रमानुसार मॉडल टेस्ट पेपर कहाँ से प्राप्त किए जा सकते हैं?

योगेन्द्र बागरी, डबरा (ग्वालियर)
संतोष उप्पल, झाबुआ
राहुल शिंदे, पंधाना (खंडवा)।

मंडी उपनिरीक्षक, मंडी सचिव, कनिष्ठ अंकेक्षक, सहायक प्रोग्रामर, लेखापाल आदि के पदों हेतु होने वाली मध्यप्रदेश राज्य मंडी बोर्ड सेवा परीक्षा की सफल तैयारी के लिए मॉडल टेस्ट पेपर आप बाजार में उपलब्ध प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका प्रतियोगिता निर्देशिका के जनवरी २०१० अंक एवं अन्य पत्रिकाओं में देखे जा सकते हैं।

webdunia
ND
ND
पेट्स पिगमेंट्स एंड वार्निश विषय में बीएससी करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

-चेतन उसगाँवकर, रहली (सागर)।

बीएससी इन पेंट्स, पिगमेंट्स एंड वार्निश पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु बारहवीं परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप की जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?

-वर्षा लोधी, इछावर (सीहोर)।

कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी हेतु सचिव, एक्सटर्नल स्कॉलरशिप डिवीजन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कर्जन रोड, नई दिल्ली से संपर्क करें।

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन का प्रशिक्षण देने वाले देश के प्रमुख संस्थानों की जानकारी प्रदान करें।

-विजय दांगी, महेश्वर (खरगोन)।

मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन का प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख संस्थान हैं- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन एच-15, साउथ एक्स., पार्ट-1, नई दिल्ली/गुडविल स्कूल ऑफ मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, विट्ठल माल्या रोड, बेंगलुरू/कार्लटेक मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन प्रालि सेक्टर- 29, नोएडा।

टॉफेल परीक्षा की मुफ्त में तैयारी कराने वाली किसी वेबसाइट का पता बताएँ।

-तानिया सचदेव, नागदा (उज्जैन)।

इस हेतु आप वेबसाइट www.ets.org पर लॉग ऑन करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi