विज्ञान के नए अनुसंधानों ने युवाओं के लिए करियर की राहें भी आसान कर दी हैं। विज्ञान की अलग-अलग शाखाओं ने करियर के रास्ते भी खोल दिए हैं। ऐसा ही एक क्षेत्र है अंतरिक्ष। नित नए अनुसंधान ने स्पेस में भी युवाओं के लिए करियर के रास्ते खुल गए हैं।
अंतरिक्ष से संबंधित विषयों को समझने के लिए स्नातक स्तर पर गणित और भौतिकी में मजबूत आधार अनिवार्य समझा जाता है। अत: इस पहले स्नातक स्तर पर इन विषयों पर मजबूत पकड़ होना जरूरी है।
इन संस्थानों से आप स्पेस साइंस से संबंधित कोर्स कर सकते हैं- - डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर विश्वविद्यालय औरंगाबाद। - शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर। - लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ। - चेन्नई विश्वविद्यालय, चेन्नई।
इन संस्थानों में बीएससी स्तर पर एस्ट्रोनॉमी तथा एस्ट्रोफिजिक्स जैसे विषय भी पढ़ाए जाते हैं। इन संस्थानों में प्रवेश के लिए इंट्रेंट टेस्ट उत्तीर्ण करना होता है। कोर्स के उपरांत रोजगार के बहुत उजले अवसर उपलब्ध हैं।