-जयंतीलाल भंडारी
एप्लाइड आर्ट्स पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करें।
-मुनेश भाटी, जावरा (रतलाम)
किसी भी वस्तु की डिजाइनिंग एवं उसे आकर्षक बनाने में जिस विधा का इस्तेमाल होता है उसे एप्लाइड आर्ट्स कहते हैं। यह कई मायनों में ललित कला से भिन्ना है। इसके तहत फोटोग्राफी, डिजाइन, रेखांकन, लियोग्राफी आदि के लिए मिलेजुले स्वरूप का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसे कमर्शियल आर्ट्स के तौर पर भी जाना जाता है। कम से कम ५० प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं। यह कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- सर जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स मुंबई। विश्व भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता/ आर्ट्स कॉलेज, लखनऊ/ दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स दिल्ली।
पर्यावरण विज्ञान में पाठ्यक्रम कराने वाले मध्यप्रदेश के प्रमुख संस्थान कौन-कौन से हैं?
-शोभा रेकवार, भानपुरा (मंदसौर)।
पर्यावरण विज्ञान का पाठ्यक्रम कराने वाले मध्यप्रदेश के प्रमुख संस्थान हैं- पर्यावरण एवं वानस्पतिकी अध्ययनशाला/ विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन/ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर/ मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल।
मैं एनडीए प्रवेश परीक्षा देना चाहता हूँ। कृपया बताएँ कि इस परीक्षा के लिए विज्ञापन कब जारी किए जाते हैं?
-उद्धव प्रजापति, झाबुआ
प्रतिवर्ष एनडीए प्रवेश परीक्षा संघ लोकसेवा आयोग द्वारा दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा हेतु विज्ञापन मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में "रोजगार समाचार" तथा देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाता है।
पत्राचार माध्यम से रेडियो प्रसारण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम कहाँ उपलब्ध है?
-रोहित देवांगन, भिलाई।
पत्राचार से रेडियो प्रसारण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में उपलब्ध है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु वांछित शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष निर्धारित है।
मर्चेंट नेवी में प्रवेश से संबंधित जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?
-मुकुल श्रीवास्तव, श्योपुर।
मर्चेंट नेवी में प्रवेश से संबंधित जानकारी हेतु आप जहाजरानी महानिदेशालय, जहाज भवन, बालचंद-हीराचंद मार्ग, बलार्क एस्टेट, मुंबई-33 से संपर्क करें।
मध्यप्रदेश के किस विश्वविद्यालय से पत्राचार माध्यम से एमएड किया जा सकता है?
-रीना वर्मा, धार/साक्षी चौधरी, इंदौर
भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्राचार माध्यम से एमएड किया जा सकता है।
जल संरक्षण एवं प्रबंधन का कोर्स कहाँ उपलब्ध है?
-प्रकाश सोनी, धमतरी।
जल संरक्षण एवं प्रबंधन का कोर्स इन संस्थानों में उपलब्ध है- इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर/ दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नई दिल्ली।
हैरिटेज मैनेजमेंट का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?
प्रमिला लौवंशी, होशंगाबाद
हैरिटेज मैनेजमेंट का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है- दिल्ली स्कूल ऑफ हैरिटेज मैनेजमेंट एंड रिसर्च, नई दिल्ली/ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र/ गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार।
मैं औषधीय एवं सुगंधित पौधों तथा जड़ी-बूटियों की खेती करना चाहता हूँ। इस बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?
-परमानंद यादव, सीहोर
उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा अपने मुख्यालय भोपाल में प्रतिमाह लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसकी सूचना उद्यमिता समाचार पत्रिका में प्रकाशित की जाती है। आप सुविधानुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उद्यमिता समाचार पत्रिका का नियमित अध्ययन करते रहें।
टीवी एंकरिंग का कोर्स कराने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थानों की जानकारी दें।
-कंचन बाला, उज्जैन।
टीवी एंकरिंग का कोर्स कराने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थान हैं- फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे। सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन एकेडमी, कोलकाता।
भारतीय वन सेवा परीक्षा में बैठने हेतु सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित है?
-निरंजन माहेश्वरी, जबलपुर।
भारतीय वन सेवा परीक्षा में बैठने हेतु सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों हेतु आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित है।