Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिसने बाँधा समय को

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिसने बाँधा समय को
- मनोहदेसा

ND
लम्हों को कैद करने की ताकत किसी में भी नहीं है। भले ही इतिहास अपने आपको दोहराता हो, लेकिन हूबहू उस शक्ल में नहीं हो सकता। लम्हों को कैद यदि किसी ने किया है तो वह है फोटोग्राफी। यह इंसानी फितरत का ऐसा करिश्मा है, जो आदमी को गुजश्ता दौर में ले जाता है और उन पलों को ताजा कर देता है, जिन्हें उसने कभी जिया था।

चूँकि फोटोग्राफी एक सृजनात्मक माध्यम है इसलिए इसमें सफलता हासिल करने के लिए औपचारिक प्रशिक्षण के बजाए अंतर्निहित या जन्मजात प्रतिभा का होना ज्यादा जरूरी है। फिर भी, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि प्रशिक्षण अंतर्निहित कौशल को पैना बनाता है और इस प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र में पोट्रेचर, फैशन और एडवरटाइजिंग फोटोग्राफी, जर्नलिस्टिक फोटोग्राफी, वन्य जीवन तथा आउटडोर फोटोग्राफी जैसी सुविज्ञता प्रदान कर प्रतिभा को निखारने में मदद करता है।

कमर्शियल क्वालिटी का फोटोग्राफ बनाने के लिए यथोचित उपकरण से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करने के लिए विषय के चयन और प्रस्तुति का कौशल होना अपेक्षित है। इसमें कैमरे के एंगल, प्रकाश संयोजन, नवीनतम उपकरण तथा प्रचलित तकनीक का ज्ञान होना चाहिए, तब अच्छा नाम और अच्छा दाम कमाया जा सकता है।
  लम्हों को कैद करने की ताकत किसी में भी नहीं है। भले ही इतिहास अपने आपको दोहराता हो, लेकिन हूबहू उस शक्ल में नहीं हो सकता। लम्हों को कैद यदि किसी ने किया है तो वह है फोटोग्राफी। यह इंसानी फितरत का ऐसा करिश्मा है, जो आदमी को गुजश्ता दौर में ले जाता है।      


करियर खूबसूरती को कैद करने क
करियर निर्माण की राह में कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जिनमें आप दूसरों की सुंदरता को उजागर कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं। नैसर्गिक और व्यक्तिगत खूबसूरती को कैद करने वाला फोटोग्राफी का करियर भी ऐसा ही है, जिसमें फ्लैश चमकाने के साथ-साथ करियर भी चमकता जाता है।

योग्यत
वैसे तो फोटोग्राफी के पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के लिए कोई विशिष्ट शैक्षणिक आवश्यकता नहीं है। फिर भी जिन प्रत्याशियों ने 12वीं उत्तीर्ण कर ली है, वे फोटोग्राफी के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के पात्र हैं। ऐसे कई छात्र हैं, जो अपने कॉलेज की पढ़ाई के साथ फोटोग्राफी में पार्ट टाइम कोर्स करते हैं।

इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सों के अलावा फाइन आर्ट्‌स के छात्रों को बतौर एक वैकल्पिक विषय के रूप में फोटोग्राफी का चयन करने की सुविधा भी उपलब्ध है। कुछ संस्थानों में फोटोग्राफी पर 3 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाते हैं। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए शैक्षिक योग्यताओं के साथ-साथ कम्प्यूटरों और इलेक्ट्रॉनिक्स की पृष्ठभूमि, कार्यानुभव और प्रशिक्षण मददगार साबित होता है।

स्त्रो‍त : नईदुनिया अवसर

व्यक्तिगत विशेषताए
webdunia
ND
सफलतम फोटोग्राफर वे सृजनशील लोग होते हैं, जो दर्शनीय रूप से सोचकर भावों को संप्रेषित कर सकने की क्षमता रखते हैं। वे ग्राहकों की आवश्यकताओं की व्याख्या करने में समर्थ होते हैं तथा उनके विचारों को छबियों में गढ़ देते हैं। इस तरह बुनियादी रूप से फोटोग्राफी के लिए सूक्ष्म दृष्टि, गहन अभिरुचि तथा बुद्धिमान जिज्ञासा से भरपूर पूर्वाभासी मस्तिष्क का होना जरूरी है।

फोटोग्राफर को विभिन्न किस्मों के कैमरों, लाइट्स तथा अनुषंगी उपकरणों का पूरा ज्ञान तथा नियंत्रण होना चाहिए। उन्हें सभी तरह की फोटोग्राफिक तकनीकों की जानकारी तथा अनुप्रयोग आना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें प्रकाश, छाया तथा रंगों के जादू का संपूर्ण बोध होना चाहिए। उनमें सृजनशीलता, दृढ़ इरादा तथा पर्यवेक्षण की अच्छी क्षमता होनी चाहिए। उन्हें दबाव, कठिन परिस्थितियों और समय-असमय तेजी से काम करने का अभ्यस्त भी होना चाहिए।

कार्य के अवस
फोटोग्राफी के करियर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस क्षेत्र में कई तरह के अवसर उपलब्ध हैं जिनमें उच्च सुविज्ञतापूर्ण, तकनीकी कार्यों से लेकर ऐसे कार्य शामिल हैं जिनके लिए क्रिएटिविटी और विजुअल लिटरेसी आवश्यक है।

इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले बतौर असिस्टेंट, सीनियर या प्रोफेशनल फोटोग्राफर के रूप में करियर आरंभ कर सकते हैं ताकि वे फोटोग्राफी की बारीकियों पर पकड़ कर सकें। फोटोग्राफर्स पोर्ट्रेट, कमर्शियल तथा इंडस्ट्रीयल, एडवरटाइजिंग, साइंटिफिक, फैशन, न्यूज, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी आदि जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। उनके पास यह विकल्प भी उपलब्ध है कि या तो वे समाचार-पत्रों, पत्रिकाओं, विज्ञापन एजेंसियों, सरकारी एजेंसियों, इंडस्ट्री हाउसों के यहाँ जॉब लें या बतौर फ्रीलांसर काम करें।

करियर विकल्
प्रेस फोटोग्राफरो को फोटो जर्नलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। प्रेस फोटोग्राफर राष्ट्रीय तथा स्थानीय प्रेस को चित्रों की आपूर्ति करते हैं तथा उन्हें सभी विषयों के फोटोग्राफ लेने की विविध क्षमता रखनी चाहिए। उनमें पत्रकारिता की लगन होनी चाहिए तथा पता होना चाहिए कि किस तरह के फोटो से समाचार का वजन बढ़ सकता है। उन्हें चित्रों के कैप्शन देते आना चाहिए, साथ ही रिपोर्टरों के साथ काम करने के अलावा कठिन परिस्थितियों में फुर्ती से काम करने लायक होना चाहिए।

फीचर फोटोग्राफी- अनिवार्यतः चित्रों द्वारा कथ्य को प्रस्तुत करने में शामिल होती है, इसलिए उन्हें विषय का ज्ञान जरूरी है। फीचर फोटोग्राफर संपूर्ण थीम या विषय फोटोग्राफ्स के सेट द्वारा कवर करते हैं। उनका कार्य विविधतापूर्ण होता है तथा समय-असमय कभी भी कैमरा उठाकर भागना पड़ता है।

इस क्षेत्र में वन्यजीव, स्पोर्ट, ट्रेवल, पर्यावरण में सुविज्ञता हासिल फोटोग्राफर अच्छा काम करते हैं। वे चाहे तो न्यूज रिपोर्टर के साथ काम कर सकते हैं या स्वतंत्र रूप से फोटोग्राफी कर सकते हैं या फिर पर्यावरण, वन्य जीवन आदि पर अलग से अनुबंध कर चित्र उतार सकते हैं।

एडिटोरियल फोटोग्राफर्स- सामान्यतः स्वतंत्र फोटोग्राफर के रूप में पत्रिकाओं और पिरियाडिकल्स के लिए कार्य करते हैं। सामान्यतः किसी एडिटोरियल फोटोग्राफर का काम यह होता है कि वह आलेखों या रिपोर्ट को चित्रों के माध्यम से रेखांकित करे। इसका काम विविध हो सकता है, जो कि लेख व रिपोर्ट के अनुसार बदलता रहता है।

स्त्रो‍त : नईदुनिया अवसर

कमर्शियल फोटोग्राफर- व्यवसाय, कारखानों के अंदर-बाहर, मशीनों तथा ब्राउचर में प्रयुक्त सामग्रियों के चित्र लेता है। इनके चित्र वार्षिक रिपोर्ट, विपणन और विज्ञापनों में प्रयुक्त किए जाते हैं। इंडस्ट्रीयल फोटोग्राफर मुख्यतः एक ही कंपनी या फर्म के लिए काम करते हैं। इनका मुख्य आशय कंपनी की फैक्टरी, मशीनों या उत्पादों को अच्छा दिखाना है।

पोर्ट्रेट/ वेडिंग फोटोग्राफर- ये व्यक्तिगत या सामूहिक फोटोग्राफ लेते हैं। पशुओं, बच्चों, परिवारों, शादियों, कार्यक्रमों तथा खेल और सामाजिक क्लबों की गतिविधियों के फोटोग्राफ लेते हैं। फिर भी घरों, गार्डन या कार्यस्थल पर पोर्ट्रेट की खासकर बच्चों के पोर्ट्रेट की माँग बढ़ रही है। पोर्ट्रेट फोटोग्राफर किसी स्टूडियो के लिए या खुद स्वरोजगार स्थापित कर कार्य करते हैं।

एडवरटाइजिंग फोटोग्राफर- या तो विज्ञापन एजेंसी के फोटोग्राफिक विभाग द्वारा लिए जाते हैं या फोटोग्राफिक स्टूडियो अथवा फ्रीलांस फोटोग्राफर्स द्वारा लिए जाते हैं। बहुत सारे फोटोग्राफर केटलॉग का काम करते हैं जबकि कुछ मेल ऑर्डर फोटोग्राफी में माहिर होते हैं। फोटोग्राफी की इस शाखा में पैसा अच्छा मिलता है।

इसमें सफलता का दारोमदार क्षमता, दक्षता और सही व्यक्तित्व द्वारा मिलता है। आमतौर पर एडवरटाइजिंग फोटोग्राफर को ये निर्देश दिए जाते हैं कि किस चीज का चित्र उतारना है। फिर भी वे ग्राहकों को अपने विचार देकर चित्र की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

फाइन आर्ट फोटोग्राफर- ये फोटोग्राफर फाइन आर्ट वर्क के रूप में अपने फोटोग्राफ्स बेचते हैं। अच्छे फाइन आर्ट्‌स फोटोग्राफर बनने के लिए कलात्मक प्रतिभा और सृजनशीलता के साथ-साथ तकनीकी प्रावीण्यता भी जरूरी है।

डिजिटल फोटोग्राफी- इसमें डिजिटल कैमरे का उपयोग शामिल है। छबियों को किसी डिस्क फ्लॉपी या सीधे कम्प्यूटर पर कैद किया जाता है। फोटोग्राफी के परंपरागत तरीकों में छबियों को फिल्म पर कैद किया जाता था जिसे प्रोसेस करने के बाद स्केनर की मदद से कम्प्यूटर पर स्केन किया जाता था।

डिजिटल फोटोग्राफी में पैसों तथा समय की बचत होती है, जो स्केनिंग पर व्यय होता है। इसका बहुधा मीडिया में उपयोग किया जाता है, क्योंकि डिजिटल इमेज को आसानी से स्टोर कर तत्काल लंबी दूरी तक प्रेषित किया जा सकता है।

नेचर एंड वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी- इसके अंतर्गत पशु-पक्षियों, पेड़-पौधों और प्राकृतिक सौन्दर्य की फोटोग्राफी शामिल है। दुर्लभ प्रजातियों के फोटोग्राफों की अच्छी-खासी माँग है जबकि कैलेंडरों और आवरण हेतु प्राकृतिक चित्रों के फोटो का उपयोग किया जाता है। रोमांटिक सूर्यास्त, फूल, पेड़, झील और झरने आदि नेचर फोटोग्राफर की रुचि की सामग्री है।

फोरेंसिक फोटोग्राफी- किसी तरह के अपराध या दुर्घटना होने पर प्रकरण की विस्तृत जानकारी हेतु विभिन्ना कोणों से फोटोग्राफी की जाती है। इसके अंतर्गत ऑब्जेक्ट की साइज और दूरी की रिकॉर्डिंग की जाती है। इन फोटोग्राफरों को लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों, पुलिस लीगल सिस्टम तथा सरकारी गुप्तचर संस्थाओं के साथ-साथ निजी गुप्तचर संस्थाओं में रोजगार मिल सकता है।

फ्रीलांसर फोटोग्राफर- बतौर स्वतंत्र फोटोग्राफर करियर निर्माण भी एक अच्छा विकल्प बनता जा रहा है। इस तरह के व्यक्ति में बिजनेस मैनेजमेंट स्किल का होना अत्यधिक आवश्यक है। उनकी संप्रेषण क्षमता बेहतर होनी चाहिए तथा अकेले काम करने की क्षमता भी जरूरी है। वे किसी भी क्षेत्र में स्वतंत्र फोटोग्राफी कर सकते हैं।

(लेखक नेशनल इंस्टीट्टूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई के कोर्स डायरेक्टर हैं।)

स्त्रो‍त : नईदुनिया अवसर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi