Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीपीओ में करि‍यर वि‍कल्‍प

हमें फॉलो करें पीपीओ में करि‍यर वि‍कल्‍प
ND
ND
पीपीओ के कामकाज में अमूमन दो प्रकार के मॉडलों के माध्यम से कारोबार होता है। इसमें पहला मॉडल है, 'डायरेक्ट इंटरेक्शन मॉडल'। इसमें पीपीओ प्रोफेशनल सीधे संबंधित कंपनियों अथवा संस्थानों से संपर्क कर कांट्रैक्ट लेते हैं। दूसरे में 'ऑनलाइन मार्केटप्लेस मॉडल' का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें प्रोफेशनल द्वारा वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। कांट्रैक्ट मिलने पर उन्हें इन वेबसाइट्स को कुल कारोबार राशि का एक निर्धारित अंश बतौर फीस चुकाना पड़ता है।

इस प्रकार की सेवाओं की एवज में तयशुदा एकमुश्त राशि अथवा प्रतिघंटे की दर से भुगतान का भी विकल्प हो सकता है। प्रतिघंटे का चार्ज 8 से 40 डॉलर तक हो सकता है। हालाँकि यह राशि देश और कंपनियों के अनुसार बदल सकती है लेकिन इतना अवश्य है कि जानकार और अशुद्धियों रहित काम करने वाले लोगों के लिए मुँहमाँगी राशि लेना कतई मुश्किल नहीं है।

इस प्रकार के काम में निर्धारित समय पर काम करके देने वाले लोगों की माँग ज्यादा रहती है इसलिए समयबद्ध काम करने वालों के लिए अपनी विश्वसनीयता को हमेशा बचाए रखने की चुनौती होती है। तो ऐसे ट्रेंड लोग जोकि स्वरोजगार के तौर पर अपना करियर बनाने में विश्वास रखते हैं उनके लिए पीपीओ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है बशर्ते वे लगनशील और आत्म विश्वासी हों।

पीपीओ के माध्यम से मिलने वाले प्रमुख काम निम्न हो सकते हैं -

ऑनलाइन ट्यूटरिंग

अकाउंटिंग, फाइनेंस और टैक्स प्रीपेरेशन

होम डिजायन

एडिटिंग एंड राइटिंग

ग्राफिक्स डिजाइनिंग

ट्रांसक्रिप्शन एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सपोर्ट

सॉफ्टवेयर एंड आईटी

वेबसाइट क्रिएशन

मार्केटिंग एंड सोर्स सपोर्ट

टेक्नीकल राइटिंग

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi