फर्नीचर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर
डॉ. जयंतीलाल भंडारी द्वारा करियर मार्गदर्शन
मैं फर्नीचर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।
-शिवम बैरागी, शाजापुर
-अंकित बावेल, इंदौर
फर्नीचर डिजाइनिंग अब केवल बढ़ई का काम नहीं रह गया, बल्कि इसमें कुशल डिजाइनरों की माँग व्यापक स्तर पर बढ़ी है। आने वाले पाँच वर्षों में बाजार में तकरीबन एक लाख फर्नीचर डिजाइनरों की आवश्यकता होगी। फर्नीचर डिजाइनिंग का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद/ इंडियन प्लायवुड इंडस्ट्रीज रिसर्च इंस्टीट्यूट तुमकुर रोड, बेंगलुरू/ गवर्नमेंट पॉलिटेक्नीक कॉलेज, चंडीगढ़।
सोलर इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?
-दीपक पाटीदार, राजगढ़ (ब्यावरा)
हसोलर इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स इन संस्थाओं में उपलब्ध हैं- सोलर एनर्जी सोसायटी ऑफ इंडिया, पुणे विश्वविद्यालय, पुणे/ टाटा ऊर्जा अनुसंधान संस्थान दिल्ली।
मैं उच्च अध्ययन के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती हूँ। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है?
-वर्षा देवांगन, बिलासपुर।
-राजश्री मंसारे, देवास
आस्ट्रेलिया में उच्च अध्ययन हेतु आप ऑस्ट्रेलिया एजुकेशनल सेंटर, ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन, 1/50 जी, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली-21 से संपर्क करें या वेबसाइट www.idp.com पर लॉग ऑन करें।
कृषि अनुसंधान सेवा परीक्षा में कौन सम्मिलित हो सकता है?
-प्रदीप तोमर, बाजना (रतलाम)
कृषि अनुसंधान सेवा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार के पास कृषि विज्ञान में मास्टर डिग्री अथवा कृषि से जुड़े अन्य विषयों जैसे कृषि अर्थशास्त्र, डेयरी, मत्स्यिकी, वानिकी, कृषि इंजीनियरी, फॉर्म मशीनरी, पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि रसायन, मृदा या जल संरक्षण में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।