Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेल्थ केयर में संभावनाएँ

हमें फॉलो करें हेल्थ केयर में संभावनाएँ
- अशोक सिंह

ND
सरकारी और निजी क्षेत्र में नर्सिंग एवं पेरामेडिकल की सुविधाओं पर बड़े पैमाने पर निवेश देखा जा सकता है। प्रायः ऐसे कोर्सेज की अवधि दो से चार साल की होती है और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में इनमें अपेक्षाकृत आसानी से दाखिले मिल जाते हैं। इतना ही नहीं इनकी फीस भी कम है।

इसी क्रम में यह बताना भी प्रासंगिक होगा कि जहाँ विश्व में प्रति हजार जनसंख्या पर उपलब्ध बेड्स की संख्या 3.96 लाख है, वहीं दूसरी ओर भारत में यह मात्र 1.20 लाख है जो तुलनात्मक रूप से बहुत कम है।

आने वाले समय में इस अनुपात में सकारात्मक वृद्धि होने की पूरी-पूरी संभावना है। इसी प्रकार कुल अस्पतालों के बेड्स की बात करें तो देश में फिलहाल यह 14 लाख हैं जबकि वर्ष 2025 में अतिरिक्त 17 लाख बेड्स की संभावना व्यक्त की जा रही है।

अगर कुल स्वास्थ्यकर्मियों की तादाद देखें तो वर्तमान के 17 लाख कर्मियों की अपेक्षा दो वर्ष बाद 26 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नौकरियाँ जरूरी होंगी। आम जनता में स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता और दूर-दराज के इलाकों में पसरती मेडिकल डायग्नोस्टिक सुविधाओं का नतीजा है ऐसे पेशेवरों के लिए सृजित होने वाले रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी की स्थिति।

फार्मास्यूटिकल और डायग्नोस्टिक लैब्स द्वारा कॉर्पोरेट अस्पतालों के साथ मिलकर विभिन्न रोगों से बचाव और उनकी जाँच के सस्ते एवं आकर्षक पैकेजों का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

webdunia
ND
इस प्रकार के कार्यकलापों में टे्रंड और सेमी टे्रंड युवाओं को नौकरी अथवा कमीशन के आधार पर काम दिया जाता है। यही नहीं रोगियों, वृद्ध व्यक्तियों के लिए जांच सैंपल घरों से एकत्रित करने के काम में ऐसे युवाओं की बड़े पैमाने पर सेवाएँ ली जा रही हैं। दवाइयों और अन्य सर्जिकल उपकरणों की सप्लाई का भी काम इसी क्रम में गिनाया जा सकता है जिससे हजारों की संख्या में लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है।

इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की उम्मीदों की बात करें तो देखा जा सकता है कि आगामी वर्षों में यह क्षेत्र 20 से 25 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ़ेगा। भारत में मधुमेह, रक्तचाप और हृदय की बीमारियों से पीड़ित लोगों की बढ़ती आबादी के मद्देनजर भी हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लिए कमाई के अच्छे अवसर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इन्हें आधुनिक जीवन शैली की देन बीमारियों के नाम से भी जाना जाता है।

सरकारी अस्पतालों में बुनियादी रोगों के उपचार की सुविधा ही फिलहाल सरकार द्वारा उपलब्ध कराने पर जोर है जबकि कॉर्पोरेट और निजी अस्पताल इन शहरी जीवन की आपाधापी से उपज रहे रोगों को ही अपने बिजनेस का आधार मानकर चल रहे हैं। पेरामेडिकल विधाओं से लेकर नर्सिंग ट्रेनिंग कर ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं के लिए यह क्षेत्र निश्चित रूप से आने वाले समय में रोजगार का बड़ा जरिया सिद्ध हो सकता है बशर्ते वे समय रहते इस प्रकार की ट्रेनिंग लेने की ओर कदम बढ़ाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi