Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैट : सिर्फ चार दिन शेष...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैट
ND
कैट में अब केवल चार दिन शेष हैं। अब स्टूडेंट्‍स क्या करें? सबसे कठिन मान‍ी जाने वाली इस परीक्षा में मैथ्स के लिए क्या रणनीति बनाई जाए, इस पर एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं। एक्पर्ट की राय पर अमल करके एक्जाम के पहले मैथ्स का रिविजन प्रभावी रूप से किया जा सकता है।

मॉडर्न मैथ्स पर लगाएँ ध्यान
अब जबकि कैट में सिर्फ चार दिन बाकी हैं, स्टूडेंट्स को अपनी फॉर्मूला लिस्ट रिवाइज करना चाहिए। यदि स्टूडेंट्स के पास लिस्ट तैयार नहीं है तो बुक्स में वह उपलब्ध है। मेरी सलाह है कि कैट के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले टॉपिक्स या फिर स्टूडेंट्स को कठिन लगने वाले टॉपिक्स के ढेर सारे सवाल हल कर लें। इससे कॉन्फिडेंस ब़ढ़ जाएगा। कैट में पिछले वर्षों से देखा जा रहा कि मॉडर्न मैथ्स का हिस्सा ब़ढ़ रहा है। इस लिहाज से आखिरी वक्त पर स्टूडेंट्स को फंक्शन और सीरिज वाले सवालों की तैयारी भी कर लेना चाहिए।

- अब्बास महूवाला, फैकल्टी, सेरेब्रल हाइट्स

दो दिन में बनाए दो पेप
अब कैट के लिए बचे चार दिनों में बहुत कुछ बदलाव आना मुश्किल है। मेरी सलाह है अगले दो दिन में स्टूडेंट्स मैथ्स के दो पेपर बनाएँ। उन्हें हल करें और पूरी तरह एनालाइज करें। पेपर बिल्कुल कैट की तर्ज पर फुल लैंग्थ हो। मैथ्स और फिजिक्स के महत्वपूर्ण फॉर्मूला को रिवाइज कर लें। महत्वपूर्ण कंसेप्ट पर भी एक बार नजर डाल लें। स्टूडेंट्स को पता होता है कि कुछ सवाल कैट के हिसाब से हमेशा महत्वपूर्ण माने जाते हैं। उनका रिवीजन भी इस वक्त होना चाहिए।

- सौरभ मोहारीकर, फैकल्टी, आईएमएस

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi