Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे करें 'एटमा' की तैयारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें एटमा
एमबीए के लिए एटमा एक्जाम का महत्व तब से और बढ़ गया है, जब से सरकारी आदेश हुआ है कि सभी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूशन जो एआईसीटीई से संबद्ध हैं, उन्हें पाँच अप्रूव्ड टेस्ट को अपने यहाँ प्रवेश के लिए मान्य करना होगा।

कैट (आईआईएम द्वारा संचालित), जेएमईटी (आईआईटी द्वारा संचालित), मैट (एआईएमए द्वारा संचालित), झेट (एक्सएलआरआई) के अलावा एटमा भी उन पाँच मान्यता प्राप्त टेस्ट में शामिल है।

एटमा विवरण- एटमा में छह सेक्शनों के अंतर्गत 170 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित होता है। पेपर हल करने के लिए कुल तीन घंटे का समय होता है।

1 एनालिटिकल रीजनिंग स्किल्स- प्रश्नों की संख्या 30, निर्धारित समय 30 मिनि
2 वरबल स्किल्स- प्रश्नों की संख्या 25, निर्धारित समय 30 मिनिट
3 क्वांटेटिव स्किल्स- प्रश्नों की संख्या 30, निर्धारित समय 30 मिनिट
4 वरबल स्किल्स- प्रश्नों की संख्या 25, निर्धारित समय 30 मिनि
5 एनालिटिकल रीजनिंग स्किल्स- प्रश्नों की संख्या 30, निर्धारित समय 30 मिनि
6 क्वांटेटिव स्किल्स- प्रश्नों की संख्या 30, निर्धारित समय 30 मिनिट
कुल- प्रश्नों की संख्या 170, समय 180 मिनिट

क्वांटेटिव स्किल्स- यह सेक्शन प्रॉब्लब सॉल्विंग प्रश्न जैसे नंबर, परसेंटेज, आदि पर आधारित होता है।

वरबल स्किल्स- : इसके अंतर्गत पद्यांश संबंधी प्रयोग, विलोम, पद्य व वाक्य संयोजन आदि क्षेत्र आते हैं।

एनालिटिकल रीजनिंग- यह क्षेत्र समालोचनात्मक व्याख्या, गद्य व पद्य का सारांश, तर्क, वाक्य व निष्कर्ष, अनुमान, रैखिक व्यवस्था, पहेलियों पर आश्रित वाक्य व प्रश्न।

कैसे करें तैयारी?
एटमा मुख्यतः अंग्रेजी तथा गणित के क्षेत्र पर केंद्रित है। इसलिए अगर आप कैट या कोई अन्य समतुल्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो काफी हद तक अपने आप ही एटमा की तैयारी हो जाती है। अंग्रेजी में मुख्य रूप से रीजनिंग पर ध्यान दिया गया है। साथ ही यह विलोम, पर्यायवाची, वाक्य संयोजन आदि सेक्शन्स पर भी केंद्रित है। इस परीक्षा को सामान्यतः एक हाई स्कोरिंग परीक्षा माना जाता है।

इसमें 1/3 नकारात्मक मार्किंग भी है। मगर अधिक स्कोर होने के कारण इस परीक्षा में सामान्यतः 98 परसेंटाइल तक के स्कोर प्राप्त करने पर अच्छा कॉलेज मिल सकता है।

महत्वपूर्ण टिप्स -
• यदि आप किसी प्रश्न पर अनुमान लगा रहे हैं तो पहले गलत समझ में आने वाले विकल्पों को हटा लीजिए, तत्पश्चात बचे हुए विकल्पों में से चयन करें। इस प्रक्रिया द्वारा आप कम समय में आसानी से अपने विकल्प को चुन सकते हैं। सभी सेक्शन्य के लिए अपना समय विभाजित कर लें मगर अपना ध्यान केवल घड़ी पर ही न टिकाए रखें।

• समय बचाने के सबसे सही तरीका है कि तैयारी के दौरान ही बहुवैकल्पिक प्रश्नों को कम से कम समय में निपटाएँ।

• अपनी सुविधा के अनुसार कठिन व सरल प्रश्नों को हल करें। कठिन प्रश्न को हल करने के लिए अधिक समय न लगकर आगे बढ़ जाएँ और बचे हुए समय में उस पर ध्यान दें। अपना पूरा ध्यान परीक्षा-पत्र के हर वर्ग को हल करने पर दें।

• यदि किसी सेक्शन को पूरा करने में आपको अधिक समय लगता है तो भी परीक्षा-पत्र को छोड़ने के बजाय अंतिम समय तक उसको पूरी तरह से हल करने का प्रयास कीजिए। माना जाता है कि इस परीक्षा में अधिक अंक उत्तीर्ण करने वाले अधिकतर परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को पूरी तरह से हल करते हैं, भले ही वह हर प्रश्न का उत्तर न दें। इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने का सबसे बेहतर तरीका है कि अपने समय को संयोजित करके अपनी गति पर ध्यान दें।

साभार- पीटी एजूकेशन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi