Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्राचार से भी कर सकते हैं पत्रकारिता के कोर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्राचार पत्रकारिता के कोर्स
ND
पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ते अवसरों तथा इस क्षेत्र की लोकप्रियता को देखते हुए कई लोग इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं। वैसे तो पत्रकार बनने के लिए जन्मजात लेखन प्रतिभा होना चाहिए, लेकिन इस क्षेत्र में चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों को अपना कर भी पत्रकारिता के गुर सीखे जा सकते हैं।

वैसे तो हमारे प्रदेश और देश में पत्रकारिता के एक-दो वर्षीय पाठ्यक्रम लगभग सभी विश्वविद्यालयों में संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन जो लोग नियमित पाठ्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकते हैं, उनके लिए कुछ संस्थानों के पत्राचार पाठ्यक्रम भी आरंभ किए हैं। इन पाठ्यक्रमों का कोर्स नियमित कोर्स जैसा ही है। सिर्फ व्यावहारिक प्रशिक्षण का फर्क होता है। जो युवा पत्राचार पाठ्यक्रम द्वारा पत्रकारिता का कोर्स करना चाहते हैं, वे निम्ननिखित संस्थानों से संपर्क कर सकते हैं।

बीजेएमसी (1 वर्ष)
पात्रता : स्नातक उपाधि
  पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ते अवसरों तथा इस क्षेत्र की लोकप्रियता को देखते हुए कई लोग इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं। वैसे तो पत्रकार बनने के लिए जन्मजात लेखन प्रतिभा होना चाहिए।      


* कोटा ओपन यूनिवर्सिटी रावतभाटा रोड, अकेलगढ़, कोटा 324010, * बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन, भोपाल- 462026, * डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय डिपार्टमेंट ऑफ करेसपोंडेंस कोर्सेस सागर-470003, * गुरु घासीलाल विश्वविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन बिलासपुर- 495009, * गुरु जाम्बेश्वर यूनिवर्सिटी डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन हिसार-125001, * अवधेश प्रतापसिंह यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर, रीवा- 486003, * पंजाब यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ करेसपोंडेंस स्टडीज चंडीगढ़

एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार (2 वर्ष)
अलगप्पा विश्वविद्यालय डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन कराईकुडी

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन 1 वर्ष
* मदुरै कामराज विश्वविद्यालय डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन पालकॉलेन नगर, मदुरै- 625001

* इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मैदानगढ़ी नई दिल्ली-110068

* कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट डिस्टेंस एजुकेशन कुरुक्षेत्र-132119

सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्नलिज्म (1-3 वर्ष)
-पात्रता : 12वीं

यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी दयागंगोत्री नासिक-422005

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi