Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्लैमरस करियर : स्टेज एंकरिंग, 12 खूबियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्लैमरस करियर : स्टेज एंकरिंग, 12 खूबियां
webdunia

नम्रता जायसवाल

अच्छा स्टेज एंकर बनने के लिए ये 12 खूबियां हैं जरुरी...
इन दिनों युवाओं का रुझान ऐसे करियर की ओर अधिक हो गया है जो उन्हें ग्लैमरस लगता है। स्टेज एंकरिंग ऐसा ही एक करियर है जो आपको नाम कमाने व अपनी खुद की अलग पहचान बनाने का मौका देता है, लेकिन जैसा कि हमेशा से कहा गया है कि सिर्फ अपने दोस्तों की देखादेखी करके करियर न चुनें। किसी भी व्यवसाय को चुनने से पहले उसके बारे में सारा विवरण पता कर लें और सारी बारीकियां जान लें। बेहतर होगा आप इंटरनेट पर जानकारी ढूंढने के अलावा ऐसे कुछ लोगों से मिलकर बात करें, जो कई सालों से इस व्यवसाय में हों। वे आपको बेहतर सुझाव दे पाएंगे।
 
इन दिनों सेल्फीज़, फोटोज़ का युवाओं को इतना बुखार चढ़ा हुआ है, ऐसे में युवा किसी ग्लैमरस करियर की तरफ आकर्षित हों तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। युवा ही क्यों बल्कि बड़े भी इससे अछूते नहीं हैं। कहीं भी थोड़ा दूर भी घूमने क्यों न गए हों फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपडेट किए बिना उनका घूमने का उद्देश्य पूरा नहीं होता और जिस जगह गए हैं चाहे वह कितनी ही खूबसूरत क्यों न हो, सुकूनभरी नींद तब तक नहीं आती जब तक अपलोड की गई फोटो या वीडियो पर कितने कमेंटस व लाइक आए हैं, ये देख न लें। 
 
ऐसे में किसी स्टेज एंकर का इंस्टाग्राम, फेसबुक प्रोफाइल व पेज देखने पर चकाचोंध से भरी विभिन्न इवेंट्स के फोटो व वीडिओ आपको उनकी तरह बनने के लिए आकर्षित करते हैं, लेकिन ये सब तो इस करियर का केवल कुछ प्रतिशत है जो आपको सोशल साइट से समझ आता है।
 
स्टेज एंकर बनने के लिए आपमें कई दूसरे गुण होना अनिवार्य हैं, आइए, जानते हैं वे क्या खूबियां हैं, जो एक अच्छे स्टेज एंकर में होनी चाहिए...
 
1. आप एक जैसा काम लगातार करके बोर हो जाते हो, आपको वैरायटी पसंद हो तो यह करियर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि जो पिछले इवेंट के अनुभव हैं वे दूसरे इवेंट में वैसे ही होंगे कतई जरूरी नहीं है, चाहे इवेंट एक ही प्रकार के हों, लेकिन फिर भी हर इवेंट अपने आप में भिन्न होता है। 
 
2. आपकी याददाश्त अच्छी हो व इवेंट से जुड़ी कोई भी बात बताए जाने पर वो आपको तुरंत समझ आ जाती हो और याद रहती हो। अक्‍सर इवेंट्स में सभी लोग बहुत व्यस्त होते हैं। किसी को पार्लर जाना होता है, किसी को अपना परफॉरमेंस तैयार करना होता है तो किसी को दूसरों के पेमेंट देखना होते हैं। ये तो हुई घर के या संस्था के लोगों की बात। यदि आप किसी इवेंट कंपनी के जरिए से वहां एंकरिंग के लिए बुलाए गए हैं तो आप इवेंट कंपनी के प्रतिनिधि पर भी इवेंट वाले दिन ज्यादा निर्भर नहीं हो सकते क्योंकि उन्हें कार्यक्रम के दूसरे अरेंजमेंट देखने होते हैं, जैसे कैटरिंग, डेकोरेशन, साउंड, हास्पिटैलिटी इत्‍यादि।
webdunia

3. आप केवल इवेंट की पहले से की गई तैयारी पर निर्भर नहीं हो सकते ऐसे में क्या आप किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं? क्योंकि अक्‍सर इवेंट्स में तय समय पर तय चीजें नहीं होती हैं। कई बार आपकी पहले की गई तैयारी लाइव इवेंट में काम ही नहीं आती, ऐसे में भीड़ व ऑडिएंस को कैसे एंगेज करें यह आपको तुरंत उसी समह निर्णय करना आना चाहिए।

4. इस करियर में आपको एक बड़ी सभा को संबोधित करना होता है, ऐसे में आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना अनिवार्य है। जिस राज्य में आप होस्ट कर रहे हैं वहां की भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ हो व इंग्लिश भाषा आना तो आजकल हर करियर की मांग है, ऐसे में यह करियर भी इससे अछूता नहीं है।
webdunia

5. एंकरिंग फील्ड में अच्छा करने के लिए आपकी पर्सनैलिटी अच्छी होना भी जरुरी है। फैशन, स्टाइल व विभिन्न अवसरों पर किस तरह के परिधान पहने की समझ होना चाहिए। आप स्टेज पर होते है। किसी बड़ी कंपनी या संस्था का प्रतिनिधित्व कर रहे होते है व कई बार जिस इवेंट एजेंसी ने आपको बुलाया है, उस कंपनी की रेप्युटेशन आपके परफॉरमेंस पर निर्भर करती है ऐसे में आपका अच्छा दिखना से लेकर बोलना तक सब कुछ मायने रखता है।

6. आपका पब्लिक स्पीकिंग में अच्छा होना अनिवार्य है। कई बार इवेंट में हजारों से लेकर लाखों लोग तक ऑडियंस व गेस्ट हो सकते हैं, ऐसे में क्या आप आत्मविश्वास से भरपूर रह पाते हैं? यदि हां, तब आप एंकर बन सकते हैं।
webdunia


7. थोड़ा टीमवर्क लेकिन ज्यादातर आपका काम आपको स्वतंत्र रूप से करना होता है इसलिए क्या आपको स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद है? यदि है तो यह करियर आपके लिए हो सकता है।
     
 
8. आपको विभिन्न तरह के इवेंट्स में रुझान होना चाहिए। आपको किसी इवेंट में इंटरेस्ट लेने की कोशिश न करनी पड़ती हो, ये आपके अंदर से ही आना चाहिए। आपको इवेंट को यादगार बनाने के लिए नए-नए आइडियाज आते हों व आप रचनात्मक हों।
webdunia

9. भले ही आपका हिस्सा केवल मंच संचालन का हो लेकिन आपको किसी भी तरह के इवेंट में होने वाली आवश्यक चीजों व गतिविधियों का ज्ञान हो।

10. आपका इवेंट गतिविधि का आब्ज़र्वैशन गहरा हो।
webdunia

 

11. यदि आपको स्थिर रहना न पसंद हो, ट्रेवलिंग का शौक हो, आपका स्वभाव चंचल हो तो इस करियर के लिए यह फायदेमंद है।
 
12. क्या आपको नए-नए लोगों से मिलना-जुलना पसंद है? यदि हां, तब भी ये एक अच्छा एंकर बनने में आपकी मदद करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटों के लिए वर्षों से तरसती माँ! (वीडियो)