Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑफिस हो हरा-भरा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैनजमेंट ऑफिस
ND
अगर आप अपने एम्प्लॉयी को खुश रखना चाहते हैं, तो आपको हरियाली के प्रति प्यार थोड़ा और बढ़ाना होगा। आमतौर पर दिए जाने वाले भत्तों के अलावा भी अगर कर्मचारियों को कोई बात खुश रख सकती है तो वह है हरा-भरा ऑफिस और खुला वातावरण।

टैक्सस स्टेट यूनिवर्सिटी में रिसर्चरों ने स्टडी करके यह तथ्य निकाला है कि किसी भी कंपनी का मैनेजमेंट दफ्तरों के भीतर वातावरण में थोड़ा बदलाव लाकर कर्मचारियों को संतुष्ट और खुश कर सकता है। पत्रिका के मुताबिक, इसमें दफ्तर के भीतर हरे पौधे लगाएँ जा सकते हैं और अन्य उपाय भी किए जा सकते हैं।

यह स्टडी ऑनलाइन सर्वे के आधार पर की गई है, जिनमें वर्क प्लेस में संतोष, ऑफिस का माहौल, दफ्तर के भीतर हरे-भरे पौधे और खिड़कियों के होने या न होने से जुड़े सवाल पूछे गए। इनके जवाबों से पता चला कि पौधों और खिड़कियों वाले दफ्तरों के भीतर काम कर रहे लोग अपने काम को लेकर भी काफी संतुष्ट होते हैं। जिन लोगों के दफ्तरों में पेड़-पौधे ज्यादा थे, वह अपनी जॉब से ज्यादा संतुष्ट भी लगे।

इसी तरह ऐसे लोगों ने अपने बॉस, सहयोगियों और काम के ढंग सभी के बारे में सभी बाकी की तुलना में ज्यादा सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया दी। जब उनसे जीवन की गुणवत्ता को लेकर पूछा गया, तो भी वे बाकी के मुकाबले बेहतर राय दे रहे थे।

साफ था कि ऑफिस का अच्छा माहौल उनके जीवन की गुणवत्ता सुधारने में भी मददगार था। इसके उलट जिन एम्प्लॉयी ने ऑफिस में पेड़-पौधे न होने की बात कही, वे जीवन की गुणवत्ता से भी कम संतुष्ट दिखे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi