Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैट : अब सिर्फ एक दिन बाकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैट एक्जाम स्टूडेंट्‍स

WD

कैट एक्जाम में अब केवल एक ही दिन शेष है। फैसला होना है, महीनों की मेहनत का। एक तरफ जहाँ स्टूडेंट्‍स अपनी तैयारी के दम पर विश्वास से भरे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें थोड़ा स्ट्रेस भी है। स्टूडेंट्‍स अपने मुताबिक अपना मूड बना रहे हैं और खुद को तनावमुक्त रखने के लिए तरह-तरह के प्लान्स पर अमल कर रहे हैं।

स्टूडेंट्‍स खुद को रीफ्रेश करने के लिए स्टडीज को कम टाइम दे रहे हैं। जहाँ वे 10 से 15 घंटे स्टडी कर रहे थे, वहीं वे अब केवल 5-6 घंटे आईएमपी टॉपिक देख रहे हैं। स्टूडेंट्‍स रिलेक्स करने के लिए संगीत सुनना, मेडिटेशन करना और अन्य दूसरे तरीके आजमा रहे हैं।

महीनों से कैट की तैयारी में लगे गौरव ने कहा कि सालभर पढ़ाई करते हुए हो गया, अब अंतिम दिन पूरे तरह रिलेक्स होकर एक्जाम हॉल में जाना चाहता हूँ। गौरव खुद को ताजा रखने के लिए एक्जाम से दो हफ्ते पहले से नियमित योग और मार्निंग वॉक भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्जाम के दिन पूरी तरह तरोताजा होना जरूरी है।

कैट की तैयारी कर रहे एक अन्य छात्र अमित विशेष ने कहा कि इस एक्जाम के एक दिन पहले मैं केवल खास मैथ्स प्रॉब्लब पर एक बार फिर निगाह डालना चाहता हूँ। अमित ने बताया कि कैट एक्जाम के बीस दिन पहले से उन्होंने अपना शेड्‍युल बदल दिया है। जहाँ पहले वे देर रात तक स्टडीज करते थे, वहीं अब वे जल्दी सो जाते हैं और अलसुबह उठकर मेडिटेशन के साथ दिन की शुरुआत करते हैं।

एक अन्य छात्र महेंद्र कहते हैं कि कैट के एक दिन पहले टेंशन तो हो रहा है, लेकिन अपनी तैयारी से सफलता के प्रति आश्वस्त भी हूँ। महेंद्र ने बताया कि वे पिछले एक हफ्ते से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक का समय लगातार पढ़ते हुए अपनी स्टडी टेबल पर गुजार रहे हैं, क्योंकि एक्जाम भी सुबह 10 से दोपहर 1 के बीच ही होना है तो वे इस समय लगातार खुद को बिजी रखकर एक्जाम के लिए माइंड सेट बना रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi