Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैट : करके दिखाएँगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैट एक्जाम के एक दिन पहले स्टूडेंट्‍स
-मधुर नानेरिया
वाइस प्रेसीडेंट, पीटी एजुकेशन, इन्दौर

कैट एक्जाम के ठीक एक दिन पहले स्टूडेंट्‍स किस तरह की सोच रखें और क्या करें जो उनके परफार्मेंस को बढ़ा दे, कुछ इसी तरह के टिप्स दे रहे हैं पीटी एजुकेशन के वाइस प्रेसीडेंट मधुर नानेरिया।

कैट के एक दिन पहले क्या करें-

1. किसी भी तरीके की टेस्ट से बचें।
2. तले-भुने और भारी व्यंजनों का सेवन न करें। सादा भोजन करें जैसे- दूध, जूस या सामान्य भोजन, दाल रोटी।
3. फास्ट फूड से बचें।
4. अपने आप को बेहद शांत और संयमित रखें। किसी भी तरह के तनाव को खुद पर हावी न होने दें।
5. यदि संभव हो तो एक बार अपना परीक्षा केंद्र देख आएँ। यदि कोई नई जगह हो तो उसकी जानकारी एकत्रित कर लें।
6. सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आपका प्रवेश पत्र है या नहीं।
7. कैट एक्जाम के एक दिन पहले ही आवश्यक वस्तुओं को एक जगह एकत्रित कर लें। जैसे- पेंसिल, रबर, शार्पनर, नीली बॉल पेन इत्यादि। इन सब वस्तुओं के लिए एक्जाम वाले दिन के लिए न छोड़ें।
8. अपने मित्रों के साथ कुछ समय बिताएँ या फिर शौक के मुताबिक अपना काम करें।
9. जल्दी सोने जाएँ, जिससे अगले दिन तरोताजा रहें। कम से कम 8-10 घंटे की नींद अवश्य लें, इससे आप ताजा बने रहेंगे।

एक्जाम के दिन क्या करें?

1. मुस्कराइए, आज आपका ही दिन है।
2. खुद से कहें क‍ि आज आपका शुभ दिन है।
3. यदि आप ईश्वर में विश्वास रखते हैं, तो प्रार्थना करें।
4. हलका नाश्ता लें। खाली पेट एक्जाम देने न जाएँ और आवश्यकता से अधिक भोजन भी न करें।
5. अपनी रणनीति तैयार करें पर खुले दिमाग के साथ ही जाएँ। यह बात मन में रखें कि उम्मीद से अलग ही आएगा। पेपर में परिवर्तन दिखेंगे। अगर ऐसा होता है, तो तुरंत ही आप दूसरी रणनीति बना लेंगे।
6. स्पष्ट रखें कि आप हर वर्ग से कितने प्रश्‍न हल कर सकते हैं, जिससे की आप कट-ऑफ तक अंक ला सकें। (याद रहे कि यदि पेपर का स्वरूप बदलता है, तो कट-ऑफ भी कम ही होगा।)
7. प्रश्‍नों को पढ़ने में समय दें। तुरंत ही उन्हें हल करने के प्रयास में न लग जाएँ।
8. बिना किसी घबराहट के पेपर सॉल्व करें। प्रत्येक सवाल के कई विकल्प होंगे, जिसमें केवल एक विकल्प ही सही होगा, इसलिए प्रश्‍न-पत्र को सूझबूझ के साथ ही सॉल्व करें।
9. यदि किसी प्रश्‍न का हल नहीं मिल रहा है तो उसमें उलझने के बजाय उसे छोड़ दें।
10. एलआर और डीआई पर आधारित प्रश्‍नों के लिए विश्लेषण के पश्चात उन्हें अरेंज करने का तरीका अपनाएँ।

तैयारी के वक्त हमेशा प्रश्‍नों की विविधता पर ध्यान दें। एक ही तरीके के प्रश्‍नों को बार-बार सॉल्व करने से अधिक लाभ नहीं होगा। विविध प्रश्‍नों को सॉल्व करने से आगे आपको ही आसानी होगी।

तो अभी से कहना शुरू कर दीजिए कि आप सबकुछ कर सकते हैं, सफलता आपके कदम चूमेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi