कैट एक्जाम से पहले इसकी जरूरतें और इसकी प्रकृति समझना आवश्यक है। कैट में टाइम मैनेजमेंट का खास महत्व है। बहुत कम वक्त में कैसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें, इसका अभ्यास जरूरी है। जैसे-जैसे कैट एक्जाम का दिन नजदीक आता है।
|
|
आखिरी दिन तक पढ़ते रहने का फायदा-
आज का युग वेल्यू एडिशन का है। अगर आप कैट एक्जाम के आखिरी दिन तक पढ़ते रहेंगे तो बेहतर तरीके से वेल्यू एड कर पाएँगे। कैट ही नहीं बल्कि हर मैनेजमेंट एक्जाम इस तरह डिजाइन की जाती है कि उसके जरिए वे लोग सामने आएँ जो प्रॉब्लब सॉल्व करने में निपुण हों। इसके लिए आपको सतत अभ्यास की जरूरत है, लगातार पढ़ते रहिए। पढ़ने से आपका माइंड सेट बदल जाएगा और आप पाएँगे कि आपका ज्ञान निखर रहा है।
कैट का केंडिडेट ज्यादा तार्किक और रचनात्मक होना चाहिए। कैट के लिए आपको अपने गुण लगातार विकसित करने होंगे, जो स्टडीज से ही संभव है। स्टडीज से आपकी शख्सियत 360 डिग्री विकसित हो सकती है, जरूरत है प्रयास की।
टाइम मैनेजमेंट का महत्व- कुछ छात्र भरसक प्रयास के बावजूद भी कैट में असफल होते हैं। इसकी वजह ज्यादातर टाइम मैनेजमेंट की कमी होती है। अगर आपने अपने टाइम को मैनेज कर लिया तो मानिए आपकी शुरुआत जबदरदस्त हुई है। टाइम मैनेजमेंट के तीन अनमोल टिप्स-
1. अपने लक्ष्य को टुकड़ो में बाँटिए। हफ्ते दर हफ्ते अपने गोल की तरफ किश्तों में बढ़ें।
2. अपने डेली रुटिन को ऑर्गेनाइज करें और समय के मुताबिक काम करना अपनी आदत बना लें।
3. अगर आप टाइम के मुताबिक चल रहे हैं तो खुद की सराहना करें और यदि किसी दिन आप टाइम मैनेज न कर पाएँ तो खुद को क्रिटिसाइज करें।
सेल्फ मोटिवेशन का महत्व- अगर आप पिछले कुछ दिनों से प्लान के मुताबिक स्टडीज नहीं कर पा रहे हैं तो अपना हौसला कम न होने दें। अपनी पिछली उपलब्धियों से प्रेरणा लें और आगे बढ़ें। लगातार प्रयास से आप आश्चर्यजनक नतीजे हासिल कर सकते हैं।