Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब देना हो इंटरव्यू....

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंटरव्यू
ND
* इंटरव्यू के लिए अच्छी तरह तैयार होकर जाएँ। इंटरव्यू में कैजुअल ड्रेस पहनने से बचें। कुछ लोग जींस, बिखरे बाल, शर्ट का कॉलर ऊपर किए हुए ही इंटरव्यू देने चले जाते हैं, जो आपकी पर्सनेलिटी की गलत छाप छोड़ेगा।

* अगर आप एचआर डिपार्टमेंट में किसी व्यक्ति को जानते हों तो उससे यह पता लगाएँ कि इंटरव्यू बोर्ड में कौन-कौन से लोग बैठ रहे हैं। इससे आप उन लोगों के बारे में उनका बैकग्राउंड समझकर तैयारी कर सकेंगे।

* सवाल का जवाब सोच-समझकर दें। जल्दबाजी में कुछ भी कहने से बचें। अपना एक्सपीरियंस और एजुकेशन एक कागज पर लिख लें, ताकि जरूरत पड़ने पर इंटरव्यू बोर्ड के सामने आप अपनी स्किल्स को अच्छी तरह डिसक्राइब कर सकें।

* जो व्यक्ति आपका इंटरव्यू लेने जा रहा है, संभव हो सके तो उसका नाम याद रखें। इंटरव्यू वाले रूम में जाते ही उनका नाम लेकर अभिवादन करें या हाथ मिलाएँ।
  एचआर के व्यक्ति से कंपनी की पॉलिसीज समझने की कोशिश करें। अगर यह संभव नहीं है तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें। सवालों के जवाब देते समय उन्हीं पर फोकस करें।      


* इंटरव्यू के बीच में अगर इंग्लिश मुहावरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सही-सही ही करें। गलत इस्तेमाल आपकी निगेटिव छवि बनाएगा, जो आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है।

* बॉडी लैंग्वेज का खास ध्यान रखें। ऐसा न हो कि आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके कथन से कुछ और ही दिखा रही हो।

* मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अच्छी तरह समझें। इससे आप सामने वाले को समझा पाएँगे कि कंपनी की प्रोग्रेस के लिए किस तरह से काम किया जा सकता है।

* एचआर के व्यक्ति से कंपनी की पॉलिसीज समझने की कोशिश करें। अगर यह संभव नहीं है तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी लें। सवालों के जवाब देते समय उन्हीं पर फोकस करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi