पीपुलट्री आईटी क्षेत्र की जानी-पहचानी कंपनी टेकट्री आईटी सिस्टम्स प्रालि की बिजनेस यूनिट है। पीपुलट्री ने अपनी सेवाएँ इंदौर में जुलाई 2007 से प्रारंभ की हैं। इसका उद्देश्य इंदौर के प्रतिभाशाली छात्रों और प्रतिभाशाली लोगों को ढूँढ रही ग्लोबल मल्टीनेशनल कंपनियों के बीच सेतु का कार्य करना है। पीपुलट्री के अन्य शहरों जैसे- बेलगाम, कानपुर, शिलांग, हल्दवानी, दिल्ली, नोएडा, बंगलोर, कोयंबटूर में सेंटर पहले से ही चल रहे हैं और जल्द ही देहरादून और भोपाल में भी इसकी शाखाएँ प्रारंभ होने जा रही हैं। पीपुलट्री ने बहुत-सी कंपनियों जैसे- एसेंचर, ब्रॉडविजन, डेल, आदित्य बिरला मिनेक्स, आई-ब्रिज सोल्यूशंस, इंटेलीग्रुप और कई अन्य के साथ टाई अप किया है। वर्तमान में कई फाइनेंशियल प्रोसेस में अच्छी अपॉर्च्युनिटी उपलब्ध है। इस प्रक्रिया को रिकॉर्ड टू रिपोर्ट कहा जाता है, जिसमें अकाउंटिंग की जानकारी रखने वाले लोगों के लिए मल्टीनेशनल कंपिनयों के साथ कुछ समय काम करने पर अच्छा वेतन प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही ह्यूूमन रिसोर्स प्रोसेस, सॉफ्टवेयर प्रोसेस, फार्मा सेक्टर और कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट में भी कार्य के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। |
पीपुलट्री आईटी क्षेत्र की जानी-पहचानी कंपनी टेकट्री आईटी सिस्टम्स प्रालि की बिजनेस यूनिट है। पीपुलट्री ने अपनी सेवाएँ इंदौर में जुलाई 2007 से प्रारंभ की हैं। |
|
|
कोई भी स्टूडेंट पीपुलट्री में अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जहाँ उसे लेटेस्ट असेसमेंट टेक्निक्स और इंडस्ट्री में उपलब्ध सॉफ्टवेयर से रूबरू कराया जाता है और काउंसलिंग की जाती है। इसके साथ उसे विभिन्ना कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका भी मिलता है। पीपुलट्री का उद्देश्य उन स्टूडेंट्स की मदद करना है, जो भाषा की दिक्कत, विश्वास में कमी आदि समस्याओं के कारण स्वयं को अच्छी नौकरी के योग्य नहीं समझते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए पीपुलट्री एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है, जहाँ इन दिक्कतों को दूर कर इस इंडस्ट्री में नौकरी के लिए स्टूडेंट्स को तैयार किया जा सके।
पीपुलट्री के इंदौर सेंटर की बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर सुश्री सोहनी व्यास का कहना है कि संस्थान में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिसमें वाई-फाई सिस्टम, फर्निश्ड कम्प्यूटर लैब, काउंसलिंग रूम और एजुकेशनल सॉफ्टवेयर शामिल हैं। पीपुलट्री की ट्रेनिंग देने की अपनी विशिष्ट पद्धति है, जिसके जरिए वह अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर रहा है। यहाँ स्टूडेंट्स और ट्रेनर का अनुपात 5:1 है।
पीपुलट्री के पास इंट्री लेवल, मिड लेवल और सीनियर लेवल के कई ट्रेनिंग और प्लेसमेंट प्रोग्राम हैं। पीपुलट्री के सहयोग से मुंबई, पुणे और बंगलोर कीकई मल्टीनेशनल कंपनियों के सीनियर एक्जीक्यूटिव इंदौर आकर टैलेंट सर्च करते हैं और अच्छे वेतन पर नौकरी देते हैं।