Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पढ़ाई फोटोग्राफी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें फोटोग्राफी
ND
कुछ संस्थानों द्वारा फोटोग्राफी में डिग्री/ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चलाए जाते हैं। कुछ संस्थानों द्वारा सहायक विषय के रूप में फोटोग्राफी की पढ़ाई की जाती है।

फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे द्वारा मोशन पिक्चर फोटोग्राफी में 3 वर्षीय डिप्लोमा कराया जाता है जबकि मॉस कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली द्वारा 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मोशन पिक्चर फोटोग्राफी कराया जाता है जिसमें किसी भी विषय के स्नातक प्रवेश ले सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी
11/2, घामट टैरेस, दूसरी मंजिल, शगुन होटल के ऊपर, एसबी रोड, दादर (परे) स्टेशन के सामने, दादर (पश्चिम) मुंबई। फोन : 022- 65203364/9820109479

अकेडमी ऑफ फोटोग्राफी, कोलकाता
* बरकततुल्ला विवि, होशंगाबाद रोड, भोपाल-462026
* बीसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ कलर फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, डॉक्टर्स टॉवर, चंगाचेरी (1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स)
  फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट, पुणे द्वारा मोशन पिक्चर फोटोग्राफी में 3 वर्षीय डिप्लोमा कराया जाता है जबकि मॉस कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली द्वारा 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मोशन पिक्चर फोटोग्राफी कराया जाता है।      

* भोपाल विवि, भोपाल
* दीनदयाल उपाध्याय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर-273009
* फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुणे-411004 फोन : 020-25431817/ 25433016-17
* फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ तमिलनाडु, चेन्नई-600113
* फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे (बीए फोटोग्राफी)
* इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफिक काउंसिल, 12, मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली-110001
* इंदिरा मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेक्नोलॉजी, बेहरामपुर-760004
* इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फोटोग्राफी, सी-7/143, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया, हौजखास, नई दिल्ली- 110016, फोन : 9811343983
* जेजे स्कूल ऑफ एप्लाइड आर्ट, मुंबई-400001
* एमसीआरसी, जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली
* जवाहरलाल टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मासाब टैंक, महावीर मार्ग, हैदराबाद-500028 (स्टिल फोटोग्राफी में एक वर्षीय डिप्लोमा)
* जीवाजी विश्वविद्यालय, गवर्नमेंट मॉडल साइंस कॉलेज, ग्वालियर (3 वर्षीय डिग्री)
* महाराजा टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, थिसुर (1 वर्षीय सर्टिफिकेट)
* नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद-211002
* फोटोग्राफिक सोसायटी ऑफ इंडिया,डीएन रोड, मुंबई-400001
* रविशंकर विवि, रायपुर-492010 (डिग्री कोर्स)
* रूपम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन कुंडा, जयपुर-303101

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi