Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बनें अपने बॉस के चहेते

Advertiesment
हमें फॉलो करें करियर
- गरिमा माहेश्वरी
ND
हर दफ्तर में हमेशा लोगों के दो तरह के समूह होते हैं। पहले वे जो बेचारे जी-जान लगाकर हर काम करते हैं लेकिन अपनी तरफ बॉस का ध्यान नहीं खींच पाते और दूसरे वे जो बहुत जल्द बॉस के सिर चढ़ जाते हैं।

करियर में सफलता के लिए मन लगाकर काम करना, बड़ी डिग्रियाँ होना, काम समय पर करना और नम्र होना जरूरी होता है लेकिन कुछ ऐसी भी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जिनकी वजह से आपके ये सारे गुण आपके बॉस को पता चल सकें।

इसके लिए निम्न बिंदुओं पर डालें एक निगाह-
* हमेशा सबसे मित्रवत व्यवहार रखें। अपने सद्‍गुणों को लोगों के सामने लाएँ। हमेशा मुस्कुराते रहें और विनम्रता को अपने आप से कभी अलग न होने दें।

* दफ्तर में होने वाली सारी गॉसिप से जरा दूरी बनाए रखें। यह एक ऐसी चीज है जिससे आप अपने आप को परेशानियों से घिरा हुआ महसूस करेंगे।

* अपनी जानकारी और कुशलता का अपने काम में हमेशा परिचय देते रहें।

* दफ्तर में होने वाली मीटिंग्स के लिए अच्छे से तैयारी करके जाएँ। जब अपने विचार मीटिंग में पेश करें तो वे फालतू न लगें।

* अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए हमेशा आगे आएँ, लेकिन उन जिम्मेदारियों को कुशलता से पूरा भी करें। लोगों को यह एहसास दिलाएँ कि आप उनका काम सही ढंग से संभाल लेंगे।

* दफ्तर के ‍नियमों का सम्मान करें तथा हमेशा अनुशासन में रहें।

* अपने काम को हमेशा व्यवस्थित तरीके से करें। किए हुए काम की फाइल हमेशा तैयार करें।

टेलेंट से आगे भी बहुत-सी चीजें हैं जो दफ्तर में आपकी अच्छी छवि बनाने में मदद करेंगी साथ ही बॉस पर इम्प्रेशन भी 'सॉलिड' पड़ेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi