Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कॉलरशिप है ना...

आगे बढ़ें, स्कॉलरशिप पर पढ़ें

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्कॉलरशिप
- गरिमा माहेश्वरी

अपने करियर में ऊँची उड़ान भरने से पहले अगर आप सोच रहे हैं कि यह उड़ान जेब पर भारी पड़ेगी तो आपको इस चिंता से मुक्त करने के लिए बहुत-सी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। देश में नहीं विदेशों में भी पढ़ने के लिए आप स्कॉलरशिप टेस्ट दे सकते हैं।

ND
इन स्कॉलरशिप के माध्यम से आप अपनी उच्च शिक्षा के सपने को पूरा कर सकते हैं। आजकल स्कॉलरशिप स्कूल के बच्चों से लेकर शोधकर्ताओं तक के लिए भी उपलब्ध है। यह स्कॉलरशिप बहुत से ट्रस्ट,सरकारी संस्थाओं और विश्वविद्यालयों द्वारा दी जाती है।

स्कॉलरशिप टेस्ट देने के लिए कुछ योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं जैसे- उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यताएँ, विषय में रुचि आदि।

भारत में स्कॉलरशिप देने वाली संस्थाएँ

* नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) :
यह संस्था 10वीं कक्षा के बच्चों के लिए एक स्कॉलरशिप टेस्ट करवाती है जिसे 'नेशनल टेलेंट सर्च स्कॉलरशिप' बोला जाता है।

* इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च (आईसीआरए):
यह स्कॉलरशिप कृषि और उससे जुड़े विषयों में 12वीं के बाद स्नातक डिग्री करने के लिए दी जाती है। इस टेस्ट को 'नेशनल टेलेंट स्कॉलरशिप' कहा जाता है।

* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी):
यह संस्था विज्ञान के क्षेत्र में फैलोशिप प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप देती है। यह टेस्ट 12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र गणित और विज्ञान से संबंधित विषयों पर शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दे सकते हैं।

* डॉ. जीबी स्कॉलरशिप फाउन्डेशन( केजीआईएसएल):
यह स्कॉलरशिप युवाओं को आईटी के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए दी जाती है। यह टेस्ट स्नातक डिग्री प्राप्त छात्र उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप पाने के लिए दे सकते हैं।

* नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर :
यह स्कॉलरशिप डॉक्टरेट डिग्री के बाद न्यूरोसाइंस में फैलोशिप प्रोग्राम करने के लिए दी जाती है। यह उन लोगों के लिए है जिनके पास किसी भी विषय में पीएचडी की डिग्री है या फिर न्यूरोसाइंस से संबंधित किसी विषय में डिग्री है।

इसके साथ ही बहुत-सी सरकारी संस्थाएँ हैं जो छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi