Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Caribbean Premier League 2020 : सुनील नरेन का अर्धशतक, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 4 विकेट से विजयी

हमें फॉलो करें Caribbean Premier League 2020 : सुनील नरेन का अर्धशतक, ट्रिनबागो नाइटराइडर्स 4 विकेट से विजयी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (00:43 IST)
त्रिनिदाद। सुनील नरेन के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 2017 और 2018 की चैम्पियन और शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने मंगलवार से शुरू हुई कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में शानदार जीत के साथ आगाज किया है। अपने पहले ही मैच में उसने गत उपविजेता गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मैच 17-17 ओवर का कर दिया गया था।
 
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जीत के लिए मिले 145 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 6 विकेट खोकर (147 रन) अर्जित कर लिया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने 27 गेंदों पर 2 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा डैरेन ब्रावो ने 30, और लैंडी सिमंस ने 17 रनों का योगदान दिया। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से इमरान ताहिर और नवीन उल हक ने 2-2 विकट लिए।
 
इससे पहले ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा (त्रिनिदाद) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए। शिरमोन  हैटमायर ने 44 गेंदों पर 63 रन बनाए ज‍बकि रॉस टेलर ने 21 गेंदों पर 33 रनों की तेज पारी खेली। ट्रिनबागो नाइटराइर्स की ओर से सुनील नरेन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए।
 
10‍ सितम्बर तक खेली जाने वाली इस लीग के मुकाबले त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे। यूं तो 4 महीने के बाद इंग्लैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है लेकिन कोविड-19 महामारी के बीच सीपीएल पहला टी20 लीग होगी। सेमीफाइनल और फाइनल के पहले लीग के 30 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले 2 स्टेडियमों ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा (त्रिनिदाद) और क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में होंगे। फाइनल ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा।
 
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में प्रतिदिन 2 मैच खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार पहले मैच का वक्त शाम 7.30 बजे से और दूसरा मैच तड़के 3 बजे से खेला जाएगा। कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीरोन पोलार्ड ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की कप्तानी करेंगे। पोलार्ड ड्वेन ब्रावो से टीम की बागडोर संभालेंगे, जिनकी कप्तानी में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 2017 और 2018 में लगातार CPL के खिताब जीते थे।
 
सीपीएल के मुख्य कार्यकारी डेमियन ओडोनो ने कहा कि 6 टीमों का टूर्नामेंट सीपीएल भी खाली स्टेडियमों में बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में खेला जाएगा और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इसमें कड़े नियमों का पालन किया जाएगा। 
webdunia
ओडोनो ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद जब खेल की वापसी हुई तो हमने देखा कि लोगों ने इसमें कितनी अधिक दिलचस्पी दिखाई। सीपीएल में लोगों की अधिक दिलचस्पी होगी क्योंकि यह वापसी करने वाला पहला फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट होगा।
 
उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के तरौबा स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकैडमी में 23 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल हैं। बाकी 10 मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में खेले जाएंगे।
 
Caribbean Premier League 2020 : Schedule
 
18 अगस्त : पहला मैच : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम गयाना अमेज़न वारियर्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
दूसरा मैच : बारबाडोस ट्रिडेंट्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
19 अगस्त : तीसरा मैच : जमैका तल्लावाहस बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
चौथा मैच : गुयाना अमेज़न वारियर्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
20 अगस्त : पांचवां मैच : सेंट लूसिया जोक्स बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
छठा मैच : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम जमैका टैल्वाज (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
22 अगस्त : सातवां मैच : सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
आठवां मैच : गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम जमैका टैल्वाह (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
23 अगस्त : नौंवा मैच : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
दसवां मैच : गुयाना अमेज़न वारियर्स बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
25 अगस्त : 11वां मैच : सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (शाम 7.30 बजे)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
12वां मैच : जमैका तल्लावाह्स बनाम गयाना अमेज़न वारियर्स (तड़के 3 बजे से)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
 
26 अगस्त : 13वां मैच : सेंट लूसिया ज़ॉक्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (शाम 7.30 बजे)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
14वां मैच : बारबाडोस ट्रिडेंट्स बनाम जमैका टैल्वा (तड़के 3 बजे से)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
 
27 अगस्त : 15वां मैच : सेंट लूसिया जोक्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (शाम 7.30 बजे)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
16वां मैच : गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (तड़के 3 बजे से)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
 
29 अगस्त : 17वां मैच : बारबाडोस ट्रिडेंट्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (शाम 7.30 बजे)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
18वां मैच : सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम जमैका तल्लावाहस (तड़के 3 बजे से)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
 
30 अगस्त : 19वां मैच : बारबाडोस ट्रिडेंट्स बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स (शाम 7.30 बजे)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
20वां मैच : सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स बनाम गयाना अमेज़न वारियर्स (तड़के 3 बजे से)
क्वीन पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
 
1 सितम्बर : 21वां मैच : जमैका तल्लावाह्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
22वां मैच : गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स, 22वां मैच (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
2 सितम्बर : 23वां मैच : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
24वां मैच : सेंट लूसिया जोक्स बनाम गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, 24वां मैच (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
3 सितम्बर : जमैका टैल्वाह बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
26वां मैच : बारबाडोस ट्रिडेंट्स बनाम गुयाना अमेज़न वारियर्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
5 सितम्बर : 27वां मैच : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स
बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
28वां मैच : जमैका तल्लावाज़ बनाम बारबाडोस ट्रिडेंट्स (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
6 सितम्बर : 29वां मैच : सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
30वां मैच : सेंट लूसिया जोक्स बनाम जमैका टैल्वा (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
8 सितम्बर : TBC बनाम TBC, पहला सेमी फ़ाइनल (1st v 4th) (शाम 7.30 बजे)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
TBC बनाम TBC, दूसरा सेमी फाइनल (2nd बनाम 3rd) (तड़के 3 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद
 
10 सितम्बर : टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल (तड़के 2.30 बजे से)
ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स IPL से हटे, दिल्ली कैपिटल्स ने नोर्त्जे को लिया