Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Caribbean Premier League 2020 : बारबाडोस ट्रिडेंट्स की 6 रन से रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें Caribbean Premier League 2020 : बारबाडोस ट्रिडेंट्स की 6 रन से रोमांचक जीत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 19 अगस्त 2020 (18:37 IST)
त्रिनिदाद। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में तड़के 3 बजे खेले गए दूसरे मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स (BT) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (SNP) पर 6 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। होल्डर और कायले मायर्स विजयी टीम के मुख्य शिल्पकार रहे। CPL में बुधवार को शाम 7.30 बजे से तीसरा मैच जमैका तल्लावाहस बनाम सेंट लूसिया ज़ॉक्स के बीच प्रारंभ होगा।
 
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान रायद अमृत ने सिक्का जीतकर बारबाडोस ट्रिडेंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में  सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी।
 
बारबाडोस ट्रिडेंट्स के लिए हालांकि कोई भी बल्लेबाज 40 के स्कोर तक नहीं पहुंचा। कप्तान होल्डर 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि कायले मायर ने 38 रनों की पारी खेली। सेंटनर ने 20 रनों का योगदान दिया। राशिद खान 26 और हैडन वॉल्श 4 रन पर नाबाद रहे। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से तनवीर, कॉट्रैल और रायद अमृत ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।
webdunia
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन बारबाडोस ट्रिडेंट्स के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के सामने वह निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाने के बाद 147 रन ही एकत्र कर सकी। जोशुआ डी सिल्वा 41 गेंदों पर 41 रन पर और सोहेल तनवीर 16 रन पर नाबाद रहे।
 
इसके अलावा बेन डंक ने 34 और क्रिस लिन ने 19 रनों का योगदान दिया। कप्तान रायद अमृत के अलावा ईश सोढ़ी, शेल्डन कॉटरेल और अल्जारी जोसेफ को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। बारबाडोस ट्रिडेंट्स के गेंदबाज सेंटनर और राशिद खान ने 2-2  विकेट लिए। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैसन गिलेस्पी बने साउथ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच, जैमी सिडन्स की जगह लेंगे