जावेद जाफरी : मुश्किल है गढ़ जीतना
जावेद जाफरी के चुनावी सितारे
हास्य फिल्म अभिनेता जगदीप के पुत्र हास्य अभिनेता जावेद जाफरी का जन्म 4 दिसंबर 1963 को वृश्चिक लग्न मिथुन राशि में हुआ।
अभिनेता के रूप में पंचम भाव का स्वामी गुरु जन्म के समय स्वराशि का पंचम भाव में वक्री होने से जावेद जाफरी अभिनेता के रूप में सफल न हो सके।
जावेद जाफरी की पत्रिका में कला का कारक शुक्र गुरु की राशि धनु में होकर वाणी स्थान में मंगल बुध व केतु के साथ है। अत: वाणी के प्रभाव से आपको सफलता मिलती है।