ज्योतिष भविष्यवाणी : एक दशक तक मोदी बने रहेंगे प्रधानमंत्री
क्या कह रहे हैं नरेन्द्र मोदी के सितारे
नरेन्द्र मोदी : 2014 भाग्यशाली रहेगा
आज के सबसे अधिक चर्चित नेता नरेन्द्र मोदी ही है। भाजपा ने उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की कमान सौंपी है। लेकिन इस समय भाजपा में सबसे अधिक मुश्किलों का सामना कोई कर रहा है तो वह सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही है। इसका एक कारण उनका वृश्चिक राशि व लग्न का होना भी है। वृश्चिक राशि वाले वैसे भी स्पष्टवक्ता होते हैं। आज चाटुकारिता का जमाना है, जो वह नहीं करते। (मैंने पूर्व में भविष्यवाणी की थी कि वह फिर चुनाव जीतेंगे सो वे विजयी हुए एवं 2014 में प्रधानमंत्री के योग है, सो अभी स्पष्ट भी हो गया है)।