Shabana Azmi
अभिनेत्री शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1951 में उ.प्र. के आजमगढ़ शहर में हुआ। कुंडली में सूर्य की स्थिति के फलस्वरूप शबाना आज सम्मानित स्थान पर है।
चन्द्र ने आर्थिक सुख प्रदान किया एवं फिल्मी दुनिया में प्रसिद्धि दिलाई। मंगल ने भी आर्थिक सुख दिया एवं कला फिल्मों में उच्च स्थान दिलाया।