Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान : जन्मदिन मुबारक

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैफ अली खान
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

Saif Ali Khan

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को मकर चन्द्र लग्न, चन्द्र राशि में हुआ।

राशि का स्वामी नीच का होकर चतुर्थ भाव में दशम भाव पर उच्च दृष्टिपात कर रहा है। इसी‍लिए एक नवाब के घर में जन्म लिया। नवाब पटौदी जाने-माने क्रिकेट खिलाडी़ थे।

सैफ की पत्रिका में मंगल नीच का है, यह चन्द्र लग्न से मांगलिक भी है। उसका चन्द्र को देखना व चन्द्र का केन्द्र में होने से मंगल का नीच भंग होता है लेकिन मंगल दोष नष्ट नहीं होता।

FC


वर्तमान में शनि उच्च का होकर दशम भाव से गोचर भ्रमण कर रहा है, जो राज्य सुख देगा वहीं माता को कष्टकारी भी रहेगा। शनि की गोचरीय दशम दृष्टि कहीं ना कहीं पत्नी करीना कपूर के लिए भी हानि का कारण बन सकती है।

चन्द्र राशि से कला का कारक शुक्र नीच का होकर नवम भाग्य भाव में है। उसकी उच्च दृष्टि पराक्रम पर पड़ने से पराक्रम के द्वारा लाभ मिलता रहेगा। परिश्रम अधिक करना पडे़गा। नीच के शनि की दशम दृष्टि धनेश है व स्वदृष्टि होने से धन व स्वयं के लिए लाभकारी होगा। मंगल की उच्च दृष्टि लग्न पर पड़ रही है यह लाभकारी रहेगी।


FC


विशेष योग- मंगल का नीच भंग व चन्द्र मंगल को देखने से अखंड लक्ष्मी योग, गुरु के केन्द्र में होने से अमला योग इन सबके होने से सैफ अली खान सफल रहे।

नवांश कुंडली में देखा जाए तो शनि की तृतीय दृष्टि मंगल पर पड़ रही है और मंगल सप्तम भाव में है। यह पत्नी के लिए हानि का कारण भी बनता है। यदि आप ज्योतिष को मानें तो मंगल की शांति अवश्य किसी विद्वान पंडित से कराएं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi