Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हेमा मालिनी : चन्द्र ने दिया आकर्षक रूप

हमें फॉलो करें हेमा मालिनी : चन्द्र ने दिया आकर्षक रूप
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को कर्क लग्न में हुआ। कर्क लग्न चन्द्रमा प्रधान होने से आपका चेहरा आकर्षक व सुन्दर है।

हेमा की पत्रिका में पंचम भाव का स्वामी मंगल पंचम भाव में ही होने से फिल्म जगत के इतिहास में हेमा छाई रही एवं आज भी हेमा का जलवा बरकरार है फिर वह फिल्म हो या राजनीति।


webdunia
FILE


कला का कारक शुक्र जब अग्नि तत्व में होता है तो वह जातक अति सुन्दर होता है। ऐसा अकसर देखने में आया है।

हेमा का जन्म मीन राशि शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में हुआ है। शनि की उच्च दृष्टि चतुर्थ भाव पर लग्न से व वर्तमान गोचर से भी पड़ रही है। अभी राजनीति में हेमा का प्रभाव बरकारार रहेगा। वैसे भी राजयोग कारक ग्रह मंगल स्वराशि का पंचम में है।



हेमा ने फिल्म निर्देशन के रूप में भी कार्य किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

निर्देशन का कारक ग्रह गुरु हेमा की पत्रिका में स्वराशि का होकर षष्ट भाव में है। जो सफलता के मार्ग में बाधक रहता हैं।

वैसे हेमा ने पुखराज व मोती पहन रखा है, जो लाभदायक है।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi