बॉलीवुड की प्रसिद्ध सुपर स्टार अभिनेत्री करिश्मा कपूर, जो कि राज कपूर की पोती हैं, कपूर परिवार के नाम को रोशन करने वाली करिश्मा का जन्म उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में हुआ, जो धार्मिक स्वभाव का बनाता है।
कुंडली पर नजर डालें तो सूर्य के दशम भाव में विराजमान होने से वह ये दर्शाता है कि करिश्मा का करिश्मा देखने के लिए दर्शकों का उतावलापन सूर्य के कारण ही है अर्थात् करिश्मा की करिश्माएं सूर्य से प्राप्त हुई हैं।
धनु राशि के चलते उसने करिश्मा को कलाकार के गुण दिए। करिश्मा का जिस समय जन्म हुआ, तब मंगल स्वराशि में परिभ्रमण कर रहा था जिसने करिश्मा को भ्रमणशील बनाया।
दशम भाव का बुध करिश्मा को प्रसिद्धि व अपने पूर्वजों का नाम उज्ज्वल करने वाला भाग्य देता है। गुरु कामदेव व शनि के समान सुन्दरता देता है, साथ ही बॉलीवुड में उच्च सम्मान दिलाता है। उच्च स्थान गुरु की ही कृपादृष्टि से हुआ है। शुक्र ही सुखी व भाग्यशाली बनाता है। शनि चतुर स्वभाव करिश्मा को देता है। राहु-केतु भी भाग्यशाली बनाते हैं।
जुलाई-अगस्त 2016 करिश्मा के लिए नए अवसर वाला रहेगा। सितंबर 2016 अच्छा रहेगा। अक्टूबर 2016 ठीक-ठीक रहेगा। करिश्मा के लिए नवंबर-दिसंबर 2016 तकलीफदायक हो सकते हैं। जनवरी 2017 पारिवारिक (पिता पक्ष से) संकट वाला हो सकता है। फरवरी-मार्च 2017 ठीक रहेगा। अप्रैल 2017 में कुछ उलझनें आ सकती हैं। मई 2017 में किसी कारण से कोर्ट-कचहरी का मामला सामने आ सकता है, अत: सावधानी रखें।
करिश्मा को गोमेद धारण करना चाहिए व देवी पाठ या देवी आराधना करना चाहिए।