Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

65 के हुए मोदी, जानिए क्या है उनकी ऊर्जा का राज

हमें फॉलो करें 65 के हुए मोदी, जानिए क्या है उनकी ऊर्जा का राज
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

प्रधानमंत्री मोदी क्यों हैं इतने ऊर्जावान, जानें ‍उनके सितारे... 


 


भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में वृश्चिक लग्न में हुआ।

आपकी ऊर्जा शक्ति का राज है जन्म के समय ऊर्जा व साहस का कारक मंगल स्वराशिस्थ होकर स्थिर लग्न वृश्चिक में होना है। भाग्य का सितारा चन्द्र का लग्न में होना भी इसी बात का प्रतीक है। चन्द्र नीच का है लेकिन मंगल के साथ होकर स्वराशिस्थ होने से उसका नीच भंग हुआ और यही कारण है कि आपकी ताजगी और ऊर्जा सदा बनी रहती है। 
 
राजनीति के उच्च शिखर (प्रधानमंत्री पद) पर पहुंचने का कारण यह है कि स्वराशिस्थ मंगल लग्न केंद्र में होकर रुचक योग बना रहा है। ऐसी ग्रह स्थिति वाला जातक प्रभावी होकर नेतृत्व प्रधान होता है यही वजह है कि आज आप देश के प्रधानमंत्री हैं। 
 
webdunia
















मंगल यदि लग्न में होकर स्वराशि मेष या वृश्चिक का हो तो वो जातक किसी भी हालत में कहीं न कहीं उच्च पद हासिल कर ही लेता है या भाग्य उसे वहां तक ले जाता है।  
 
अभी वर्तमान में मंगल की स्थिति दशम भाव से गोचर भ्रमण कर रही है अतः अभी तो राजनीतिक कदम और आगे बढ़ेगा। शनि का गोचरीय भ्रमण लग्न से चल रहा है, वहीं मंगल की दृष्टि भी गोचरीय चतुर्थ शनि पर पड़ रही है अतः स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखना होगी।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi