अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली अभिनेत्री जयाप्रदा जो वर्तमान में राजनीति में समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्य है, उनका जन्म 3 अप्रैल 1962 को राजमोंदरी (आँध्रप्रदेश) में हुआ।
सूर्यकुंडली के अनुसार मीन लग्न व कुंभ राशि की कुंडली है। लग्न का बुध कला की ओर रुझान को दिखाता है, वहीं दूसरे भाव का शुक्र मधुर वाणी के साथ सुख-समृद्धि का भी कारक है। बुध की स्थिति जनता के प्यार को भी दर्शाती है। गुरु-चंद्र युति सह्रदयता, गुणी व चतुर होने को दर्शाती है। शनि-केतु की युति भी विरक्ती की सूचक है।
वर्तमान में जयाप्रदा केतु की महादशा से गुजर रही है। शुक्र का अंतर सितंबर 2010 तक है, फिर क्रमश: सूर्य व चंद्र का अंतर होगा। कुल मिलाकर गोचर व दशाएँ पक्ष की है। अप्रैल से जुलाई तक का समय मिले-जुले प्रभाव वाला होगा। प्रतिष्ठा सम्मान मिलेगा, व्यापार बढ़ेगा। योजनाएँ सफल होंगी। परिवार में सामान्य विवाद हो सकते हैं।
ND
अगस्त से नवंबर तक मूड़ पर व अति उत्साही होने पर नियंत्रण रखें। मानसिक अशांति, तनाव, स्वास्थ्य हानि व दुर्घटना के संकेत हैं। ध्यान रखें। मगर किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग अवश्य मिलेगा।
दिसंबर से मार्च तक का समय अच्छा है। व्यापार-विस्तार, कार्य क्षेत्र प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, धन लाभ होगा। यात्रा-प्रवास से मानसिक चैन मिलेगा, धार्मिक यात्रा भी संभव है।
कार्य की अनुकूलता के लिए गरिष्ठ भोजन त्यागें, कोढि़यों-अपाहिजों की मदद करें व काले कुत्ते की सेवा करें।