प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री डिम्पल कपाडिया का जन्म 8 जून 1957 को मुंबई में प्रसिद्ध व्यवसायी चुन्नीभाई कपाडिया के यहाँ मेष लग्न मेष नवांश में और कन्या राशि चित्रा नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ।
जन्म के समय मंगल की महादशा शेष 4 वर्ष 10 मास 18 दिन थी। राज कपूर द्वारा निर्देशित बॉबी फिल्म से आपका फिल्मी जीवन शुरू हुआ। मेष लग्न व लग्न में केतु होना आपके जिद्दी स्वभाव को दर्शाता है और इसी वजह से तनाव होकर राजेश खन्ना से नजदीकियाँ दूरियों में बदल गई जो अब तक कायम हैं।
वैसे भी सप्तम भाव राहु से पीड़ित है व सप्तमेष शुक्र मिथुन का होने से भी शुभ नहीं रहा। सूत्र यदि मिथुन का शुक्र हो तो उस जातक के अन्य संबंध होते हैं जो आपके सन्नी देओल के साथ चर्चा में रहे। द्वितीय भाव में शुक्र की राशि में सूर्य का होना भी दाम्पत्य जीवन में कुछ हद तक बाधा का कारण बनता है। वहीं सूर्य पर शनि की दृष्टि भी आग में घी का काम कर गई।
WD
बॉबी फिल्म से ही आपको प्रसिद्धि मिली और फेमस कलाकार राजेश खन्ना (काका) से विवाह हुआ। इसके बाद आपका फिल्मी सफर थम-सा गया। दाम्पत्य जीवन का कारक शुक्र ने आपका दाम्पत्य नष्ट करने में अहम् भूमिका निभाई और आप राजेश खन्ना से अलग हुई, उसके बाद कई वर्षों बाद फिल्म सागर से ऋषि कपूर के साथ पुनः फिल्मी करियर की शुरूआत हुई।
आपकी पत्रिका में पंचम भाव का स्वामी सूर्य बुध के साथ है व बुध ने शुक्र के साथ राशि परिवर्तन कर रखा है। और यही कारण आपका फिल्मों में आने का रहा। आपका भाग्य भी बलवान है इधर नवम भाव भाग्य व द्वादश भाव का स्वामी गुरु अपने मित्र सूर्य की राशि सिंह में होकर पंचम मनोरंजन भाव में स्थित है। अतः फिल्मों में लम्बी पारी ना सही पर फिल्मों में आज भी बरकरार हैं।
आपकी कुछ प्रमुख फिल्मों में दिल चाहता है, हम तुम पे मरते है, क्रांतिवीर, पथरिला रास्ता, गर्दिश, आज की औरत, जंगबाज, अल्ला रक्खा, जख्मी औरत आदि कई फिल्मों में आपने काम किया व फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड सागर, नेशनल फिल्म अवार्ड रूदाली और फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग यंग एक्टर अवार्ड फार क्रांतिवीर में मिला।
जिसका भाग्य बलवान हो उसे किसी भी बात कि कमीं नही रहती लेकिन आपको सिर्फ और सिर्फ काका का साथ पूरी तरह नहीं मिल पाया। शनि आयु भाव अष्टम में है, भाग्येश भाग्य को देख रहा है वहीं शुक्र बुध में राशि परिवर्तन राजयोग है और इसी कारण फिल्मी सफर आज व आगे भी जारी रहेगा।