Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मल्लिका शेरावत : अधूरी रहेगी साथी की तलाश

जन्मदिन मुबारक

हमें फॉलो करें मल्लिका शेरावत : अधूरी रहेगी साथी की तलाश
webdunia

पं. अशोक पँवार 'मयंक'

प्रसिद्ध अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (रीमा लांबा) का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को रोहतक हरियाणा में तुला लग्न तुला राशि में ही हुआ। फिल्मी पदार्पण से पहले आप एयर होस्टेस थी। मल्लिका की पहली फिल्म 2002 में आई 'जीना सिर्फ मेरे लिए' लेकिन प्रसिद्ध हुई 'मर्डर' से।


मल्लिका के जन्म समय मंगल व शुक्र का आपस में राशि परिवर्तन रहा इसीलिए उनकी छवि अभिनय के बजाय कामुकता की रही। मंगल-शुक्र की राशि तुला में व शुक्र-मंगल की राशि वृश्चिक में है।

मल्लिका की पत्रिका में नीच के सूर्य के साथ राहु-चन्द्र-मंगल मिलकर अशुभता को दर्शाते हैं।


मल्लिका की कुंडली में ग्रहण योग, पितृ दोष तथा सूर्य के साथ राहु है। मल्लिका की पत्रिका में सबसे बड़ा दोष सप्तम भाव में केतु का होना व शनि की नीच दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ना है। यही योग उनके पूर्व पति से तलाक का कारण बना।

भाग्य का स्वामी बुध उच्च का होकर द्वादश भाव में है, अत : आपको जन्म स्थान से दूर सफलता मिल सकती है। आपको जन्मस्थान में नहीं रहना चाहिए ना ही मकान अपने नाम से खरीदना चाहिए।

मल्लिका के ग्रह यही बताते हैं कि फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहेगा। इन दिनों टीवी शो के माध्यम से जीवनसाथी की तलाश कर रही है लेकिन अगर विवाह या सगाई हुई भी तो चलेगी नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi