Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(चतुर्दशी तिथि)
  • तिथि- वैशाख कृष्ण त्रयोदशी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • व्रत/मुहूर्त-गुरु अस्त (पश्चिम), शिव चतुर्दशी
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

नवरात्रि पूजन : कैसे करें आराधना

नवरात्रि में कैसे करें पूजन

हमें फॉलो करें नवरात्रि पूजन : कैसे करें आराधना
* नवरात्रि पूजन : कैसे करें आराधना, पढ़ें सरल विधि

आइए जानें नवरात्रि में पूजन कैसे करना चाहिए और इसके क्या नियम हैं?

* आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें।

* घर के ही किसी पवित्र स्थान पर स्वच्छ मिट्टी से वेदी बनाएं।

* वेदी में जौ और गेहूं दोनों को मिलाकर बोएं।

webdunia
FILE


* वेदी पर या समीप के ही पवित्र स्थान पर पृथ्वी का पूजन कर वहां सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का कलश स्थापित करें।

* इसके बाद कलश में आम के हरे पत्ते, दूर्वा, पंचामृत डालकर उसके मुंह पर सूत्र बांधे।

* कलश स्थापना के बाद गणेश पूजन करें।


webdunia
FILE


* इसके बाद वेदी के किनारे पर देवी की किसी धातु, पाषाण, मिट्टी व चित्रमय मूर्ति विधि-विधान से विराजमान करें।

* तत्पश्चात मूर्तिका आसन, पाद्य, अर्ध, आचमन, स्नान, वस्त्र, गंध, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, आचमन, पुष्पांजलि, नमस्कार, प्रार्थना आदि से पूजन करें।

* इसके पश्चात दुर्गा सप्तशती का पाठ, दुर्गा स्तुति करें।


* पाठ स्तुति करने के बाद दुर्गाजी की आरती करके प्रसाद वितरित करें।

* इसके बाद कन्या भोजन कराएं। फिर स्वयं फलाहार ग्रहण करें।

प्रतिपदा के दिन घर में ही जवारे बोने का भी विधान है। नवमी के दिन इन्ही जवारों को सिर पर रखकर किसी नदी या तालाब में विसर्जन करना चाहिए। अष्टमी तथा नवमी महातिथि मानी जाती हैं। इन दोनों दिनों में पारायण के बाद हवन करें फिर यथा शक्ति कन्याओं को भोजन कराना चाहिए।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi