Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही, BJP आई तो छत्तीसगढ़ उससे मुक्त हो जाएगा : अमित शाह

हमें फॉलो करें Amit Shah
जगदलपुर/कोंडागांव , गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (18:05 IST)
Amit Shah's visit to Chhattisgarh : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और बस्तर की जनता से वादा किया राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा। शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के शासन में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत की कमी आई है।
 
उन्होंने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर वादाखिलाफी करने और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापस आती है, तो राज्य के विकास के लिए केंद्र से भेजा गया पैसा कांग्रेस के एटीएम के माध्यम से दिल्ली भेज दिया जाएगा।
 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीट के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग तीन बार दिवाली मनाएंगे, पहली बार त्योहार के दिन, दूसरी बार जब तीन दिसंबर को भाजपा सत्ता में आएगी और तीसरी बार जब जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, क्योंकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल (भगवान राम की माता कौशल्या का मायका) है।
 
ये रैलियां बस्तर जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्रों तथा कोंडागांव जिले के दो निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने से पहले बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर और कोंडागांव शहरों में आयोजित की गई थीं।
 
केंद्रीय गृहमंत्री ने जगदलपुर में कहा, बस्तर क्षेत्र एक जमाने में धुर नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी छत्तीसगढ़ में कुछ समस्याएं हैं। मैं आपको कहने आया हूं कि एक बार फिर से कमल फूल खिलाइए यानी भाजपा की सरकार बनाइए, पूरे छत्तीसगढ़ को हम नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे।
 
शाह ने कहा, मोदी सरकार के नौ वर्षों में (नक्सल) हिंसा की घटनाओं में 52 प्रतिशत, मौतों (माओवादी हिंसा में) में 70 प्रतिशत, नागरिकों की मौत में 68 प्रतिशत और नक्सल प्रभावित जिलों में 62 प्रतिशत की गिरावट आई है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि यदि नक्सली हिंसा होती है और पुलिस के जवान की मृत्यु होती है तब आदिवासी की मृत्यु होती है और यदि नक्सली मरता है तब आदिवासी की मृत्यु होती है तथा आम नागरिक की मृत्यु होती है तब भी आदिवासी की मृत्यु होती है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष के शासन के दौरान रमन सिंह सरकार ने राज्य का विकास किया और पिछले नौ वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश को विकास के रास्ते में आगे लेकर जा रही है। शाह ने कहा, (प्रधानमंत्री) मोदी जी ने देशभर में आदिवासियों के हित में और आदिवासियों के विकास के लिए बहुत काम किया है। मोदी सरकार ने उनके जल, जंगल, जमीन की रक्षा के अलावा उन्हें सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने के लिए काम किया है।
 
केंद्रीय मंत्री ने जनता से कहा, भाइयो-बहनो। आपके सामने दो विकल्प हैं। एक ओर नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस सरकार और दूसरी ओर नक्सलवाद को समाप्त करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। एक ओर करोड़ों गरीबों को गैस, शौचालय, पानी, स्वास्थ्य, अनाज और घर देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। दूसरी ओर करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार कर दिल्ली दरबार में भेजने वाली कांग्रेस पार्टी है।
 
शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल में भूपेश बाबू ने क्या किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना दिया है। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में शराब की दुकानें खोलीं और दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया। कांग्रेस सरकार ने 540 करोड़ रुपए का कोयला परिवहन घोटाला, 600 करोड़ रुपए का पीडीएस घोटाला, पांच हजार करोड़ रुपए का महादेव सट्टेबाजी और जुआ ऐप घोटाला और चावल वितरण में घोटाला किया।
 
शाह ने कहा, मैंने कई घोटालों के बारे में सुना है, लेकिन मैंने ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं सुना है जो गोबर (खरीद योजना) में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला करेगा। उन्होंने कहा कि नौकरियों में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के युवाओं की भर्ती में कांग्रेस सरकार के घोटाले ने दोनों समुदायों के युवाओं को (रायपुर में) कपड़े उतारकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया।
 
शाह ने आरोप लगाया कि बघेल सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और राज्य को एटीएम बनाकर गरीब आदिवासियों का पैसा सिर्फ कांग्रेस नेताओं को भेजा। केंद्रीय गृहमंत्री ने जनता से कहा, आज मैं आपसे कहने आया हूं कि आप एक बार फिर से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइए। जो आदिवासियों के हजारों करोड़ रुपए घोटाले में खा गए हैं, उनको लटका-लटकाकर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।
 
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए नगरनार स्टील प्लांट को लेकर कांग्रेस सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस कहती रही है कि (एनएमडीसी के) नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जाएगा। आज मैं कह रहा हूं कि इसका निजीकरण नहीं किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, इस संयंत्र पर मेरे आदिवासी भाइयों और बहनों का अधिकार है और मोदी जी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है। कोंडागांव जिला मुख्यालय में दो भाजपा उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने से पहले एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने कांग्रेस पर आदिवासियों को अपना वोट बैंक मानने और उनके कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने कहा, 2018 में (पिछले चुनाव के दौरान) इसी कोंडागांव में राहुल बाबा ने वादे किए थे। बाद में भूपेश बघेल ने भी गंगाजल की शपथ लेकर वादे किए थे, क्या हुआ उन वादों का। शाह ने कहा, क्या उन्होंने बिजली बिल हाफ, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता आदि के वादे पूरे किए? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन सिर्फ भ्रष्टाचार की सरकार बनकर रह गया है। शाह ने लोगों से पूछा, क्या वे लूटने वाली कांग्रेस को वोट देंगे? क्या वे कांग्रेस को लूट जारी रखने, विकास बाधित करने, धर्मांतरण और नक्सलवाद को बढ़ावा देने की अनुमति देंगे।
 
उन्होंने कहा कि अगर आप इन सब चीजों को रोकना चाहते हैं तो इसका एक ही रास्ता है कि भाजपा को चुनें जो मोदी जी के नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे लेकर जा रही है। बस्तर क्षेत्र की 12 विधानसभा सीट राज्य के उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से हैं जहां पहले चरण में मतदान होगा। शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुख्‍यमंत्री पद छोड़ने के मूड में नहीं हैं गहलोत, अब क्या करेंगे सचिन पायलट?