Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज सुबह

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज सुबह
, सोमवार, 4 दिसंबर 2023 (10:12 IST)
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। पदाधिकारी ने बताया कि बैठक यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी।

भाजपा ने रविवार को छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीतकर बड़ी जीत दर्ज की। सत्तारूढ़ कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही।

भाजपा नेताओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और राज्य के लिए पार्टी के सह-प्रभारी नितिन नबीन बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मांडविया छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए पार्टी के संयुक्त प्रभारी भी हैं।

उन्होंने बताया कि यह नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की तरह होगी। इसके बाद विधायक दल का नेता चुनने के लिए अन्य बैठक की जाएगी।

भाजपा नेताओं ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय सहित सभी 54 विधायक बैठक में उपस्थित रहेंगे।
Edited by navin rangiyal/(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में बीजेपी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो इन नामों पर हो सकता है विचार