Chhattisgarh Candidates Congress List : कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की शेष 7 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का रविवार को ऐलान कर दिया। सूची में 4 मौजूदा विधायकों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया गया है।
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के अनुसार बैकुंठपुर सीट से मौजूदा विधायक अम्बिका सिंहदेव एवं रायपुर उत्तर से मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को फिर टिकट दी गई है जबकि सरायपाली (एससी) सीट से मौजूदा विधायक किस्मत लाल नंद के स्थान पर चतुरी नंद तथा महासमुन्द सीट से मौजूदा विधायक विनोद चन्द्राकर के स्थान पर डॉ. रश्मि चन्द्राकर को उम्मीदवार बनाया गया है।
कसडोल सीट की मौजूदा विधायक शकुन्तला साहू के स्थान पर संदीप साहू को, सिहावा सीट से मौजूदा विधायक डॉ. लक्ष्मी धुव्र के स्थान पर अम्बिका मरकाम को तथा धमतरी सीट से ओंकार साहू को उम्मीदवार बनाया है।
90 सदस्यीय विधानसभा की 83 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।इन सात सीटो की बहुप्रतीक्षित सूची भी आने के बाद उसके सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। Edited by: Sudhir Sharma