Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्योतिषियों की टिप्स पर चल रहे हैं नेता

हमें फॉलो करें ज्योतिषियों की टिप्स पर चल रहे हैं नेता
रायपुर से चन्द्रप्रकाश जैन
छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी धार्मिक स्थलों से लेकर आध्यात्मिक गुरुओं तक की शरण में जा रहे हैं। कुछ प्रत्याशियों ने गुरुओं के टिप्स पर अमल करना शुरू कर दिया है। लगातार चार चुनाव जीत चुके और आधा दर्जन से ज्यादा विभाग संभालने वाले एक दमदार मंत्री ने कुरता-पायजामा पहनना बंद कर दिया है। वास्तुविद् की सलाह पर सरकारी बंगले का दक्षिणमुखी द्वार भी उन्होंने बंद करा दिया है। घर के सामने तुलसी चौरा बना दिया गया है।

धमतरी से भाजपा का टिकट मिलते ही विपिन साहू ने कुरुद जाकर हजरत सैयद मीरा दातार की दरगाह में चादर चढ़ाई। साहू के मुताबिक मन्नत पूरी होने पर उन्होंने ऐसा किया। एक मंत्री शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर रहे थे तो मोबाइल पर 'श्रीराम जय राम जय जय राम...' भजन की धुन बज रही थी। यह भजन तब तक बजता रहा, जब तक कि नामांकन दाखिले की प्रक्रिया पूरी नहीं हो गई। यह मोबाइल उनके आध्यात्मिक गुरु के शिष्य थामे हुए थे। कुरुद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू ने पहले चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद धमतरी पहुँचकर नामांकन दाखिल किया। सिहावा से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम ने नामांकन दाखिल करने के बाद रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में जाकर जीत के लिए 20 मिनट तक आराधना की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi