रायपुर। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए स्थल तय कर दिए हैं। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले को छोड़कर सभी 17 जिला मुख्यालयों में मतगणना की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम जगदलपुर स्थित कन्या पॉलिटेक्निक धरमपुरा के स्ट्रांग रूम में रखी गई है। रायपुर जिले के लिए राजधानी में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के भवन को चयनित किया गया है। यहाँ सबसे अधिक 13 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी, जबकि सबसे कम दंतेवाड़ा जिले में मात्र एक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची माँगी गई है। मतगणना कार्य में करीब साढ़े पाँच हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं। राजधानी में ही एक हजार अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। केंद्रीय मतगणना पर्यवेक्षक वही अफसर होंगे, जो मतदान के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में तैनात थे। सभी जिले में मतगणना कार्य में तैनात अमले को ट्रेनिंग दी जा रही है। (नईदुनिया)