दुर्ग। निर्वाचन कार्यालय द्वारा मांगी गई वांछित जानकारी उपलब्ध नहीं करना माइक्रो आर्ब्जवरो को भारी पड़ गया। निर्वाचन कार्यालय ने 170 माइक्रो आर्ब्जवर को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने कहा है। जवाब नहीं देने की सूरत में नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
चुनाव के लिए बीएसपी के 971 अधिकारी-कर्मचारियों को माइक्रो आर्ब्जवर नियुक्त किया गया था। माइक्रो आर्ब्जवरो को मतदान के दौरान संबंधित मतदान केन्द्र की समस्त गतिविधियों पर नजर रखना था और विस्तृत रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को देना था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी.कुंजाम ने बताया कि करीब 170 माइक्रो आर्ब्जवरो से निर्वाचन कार्यालय द्वारा मांगी गई जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं करवाई है।
ऐसे लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। नोटिस का जवाब नहीं देने की सूरत में दो वेतनवृद्धि रोकने सहित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बगैर सूचना दिए चुनावी ड्यूटी से नदारत रहने वाले करीब 542 अधिकारी-कर्मचारियों को दो-दिन पहले ही निर्वाचन कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया था। बताया गया है कि इनमें से करीब दो सौ लोगों ने ही नोटिस का जवाब दिया है। (नईदुनिया)