Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आ गया रथ रमन का

हमें फॉलो करें आ गया रथ रमन का
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चुनाव प्रचार के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में जाएँगे। प्रदेश के कोने-कोने में पहुँचने के लिए वे हेलिकॉप्टर के अलावा दो रथों का इस्तेमाल करेंगे। गुजरात में बना पहला भव्य रथ यहाँ पहुँच गया है। दूसरा बुलेटप्रूफ रथ तैयार हो रहा है।

भाजपा की रणनीति के मुताबिक हर सीट पर मुख्यमंत्री की कम से कम एक आमसभा कराई जाएगी। डॉ. सिंह रोजाना आठ से दस आमसभाओं को संबोधित करेंगे। यह सिलसिला सुबह 11 बजे से शुरू होगा और रात दस बजे तक चलेगा। शाम पाँच बजे तक वे हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे। इसके बाद निर्धारित स्थान पर उनका रथ पहुँच जाएगा। वहाँ से वे रथ पर सवार होकर गाँव-शहर पहुँचेंगे और आमसभाओं को संबोधित करेंगे। रथ का इस्तेमाल प्रचार में आने वाले पार्टी के राष्ट्रीय नेता भी करेंगे। गुजरात में बना कई खूबियों वाला वातानुकूलित रथ एकात्म परिसर में पहुँच गया है। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री राजेश मूणत ने इसे अपनी निगरानी में तैयार कराया है। अब रथ को प्रचार सामग्री से सुसज्जित करने का काम शुरू हो गया है। रथ के सारे सिस्टम आटोमैटिक हैं।

इसमें चार लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सोफा लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर एक बटन दबाते ही सोफा डबल बेड पलंग में तब्दील हो जाएगा। रथ में आधुनिक लाइट, टीवी, साउंड सिस्टम व शौचालय की भी व्यवस्था है। सामने वाली सीट पर खड़े होकर नेता बाहर निकल सकेंगे, ताकि वहीं खड़े होकर छोटी-छोटी सभाओं में भाषण दे सकें। इसकी आंतरिक साज-सज्जा मुंबई के कापड़िया ने की है, जो फिल्मी हस्तियों की गाड़ियों को सजाने के लिए मशहूर हैं। मूणत के मुताबिक गुजरात में बन रहा दूसरा बुलेटप्रूफ रथ भी शीघ्र यहाँ पहुँच जाएगा। इस रथ के चारों ओर बुलेटप्रूफ शीशे लगे रहेंगे, जिससे भीतर बैठे नेता आम जनता को देख सकेंगे। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi