Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल गाँधी का भाजपा पर तीखा प्रहार

हमें फॉलो करें राहुल गाँधी का भाजपा पर तीखा प्रहार
रायपुर (वार्ता) , सोमवार, 17 नवंबर 2008 (18:52 IST)
भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र में सत्ता में रहते आतंकवाद पर घुटने टेक दिए। अब इस गंभीर मसले पर वह विपक्ष में बैठकर घटिया राजनीति कर रही है।

यह आरोप कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने सोमवार को यहाँ चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए लगाया। राहुल ने कहा छत्तीसगढ़ समेत जिन राज्यों में भाजपा पाँच वर्षों से सत्ता में है, वहाँ विकास के काम नहीं किए एवं भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित किया। अब जबकि चुनावों का समय है तो वह मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए आतंकवाद की बात कर रही है।

उन्होंने कहा आतंकवाद को लेकर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपना अतीत देखना चाहिए, जब लाल किले और संसद तक पर हमले हुए और आतंकवादियों को कंधार तक मंत्री ने सुरक्षित पहुँचाया।

उन्होंने कहा इस मसले पर संप्रग सरकार पर दोषारोपण करने का भाजपा को कोई हक नहीं है। राहुल ने कहा देश में जहाँ कहीं भी आतंकी घटनाएँ हुई हैं, सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की। इसमें सफलता भी मिली।

उन्होंने कहा कांग्रेस आतंकवाद के आगे कभी झुक नहीं सकती और उसके शासनकाल में आतंकियों को कंधार की तरह सुरक्षित पहुँचाने की बातें कभी नहीं हो सकती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi