Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सीएम उम्मीदवार घोषित करें: नरेन्द्र मोदी

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सीएम उम्मीदवार घोषित करें: नरेन्द्र मोदी
बेमतरा , गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (15:40 IST)
FILE
बेमतरा। गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के सीएम उम्मीदवार की घोषणा करने की चुनौती दी है। साथ ही मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की तारीफ की और सुझाव दिए।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। मोदी ने पूछा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सीएम उम्मीदवार क्यों घोषित नहीं किया? मोदी ने भीड़ से पूछा क्या कांग्रेस को अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करना चाहिए? अच्छा हो, बुरा हो, पापी हो तो भी बताना चाहिए? आप कितना भी नाम छुपाइए, लेकिन यहां की जनता आपको भलीभांति जान चुकी है। आपका कच्चा चिट्ठा बच्चा बच्चा जान चुका है।

मोदी ने पूछा कि आखिर क्‍यों छतीसगढ़ में अजीत जोगी का नाम छिपा रही है कांग्रेस। मोदी ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की आंख में झूल झोंक रही है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर रही है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मैडम और शहजादे आए थे। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि जिन राज्‍यों में इनकी सरकारें हैं वहां की गरीब जनता को मुफ्त में चावल क्यों नहीं मिल रहे? मोदी ने मैडम सोनिया से कहा कि आपने गरीबों से रो‍टी छीनी है।

मोदी ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए वोटों की मांग करते हुए नारा दिया 'अमन के लिए वोट दीजिए, रमन के लिए वोट दीजिए'। साथ ही उन्होंने जनता की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने वोटिंग कर नक्‍सलियों को करारा जवाब दिया है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल पैसे दिए, पैसे दिए का गाना गाते रहते हैं। इस रैली में मोदी ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही विकास का मंत्र लेकर चलती है।

महंगाई पर भी मोदी ने कांग्रेस को घेरा और कहा कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। गरीब की थाली से रोटी छीन ली है। ये सरकार गरीबों का मखौल उड़ाती है। मैडम सोनिया जी की सरकार कहती है अगर गांव में आप 26 रुपए रोज कमाते हो तो आप गरीब नहीं है। आप अमीर हो। मुझे बताओ 26 रुपए में कितना प्याज आएगा। इतने में 300 ग्राम प्याज आएगा। लेकिन मैडम सोनिया के मुताबिक वो गरीब नहीं है।

इसके अलावा मोदी ने कहा कि कांग्रेस के किसी भी राज्‍य में चौबीसों घंटे बिजली नहीं आती लेकिन गुजरात के गांवों में 24 घंटे बिजली रहती है। मोदी ने सवाल उठाया, वो कहते हैं कि 24 घंटे बिजली देंगे। झूठे वादे करते हैं। क्या एक सरकार कांग्रेस की है जहां ऐसा हो रहा है? दिल्ली में ही जहां पीएम हैं, मैडम सोनिया बैठी हैं, शहजादे हैं क्या वहां 24 घंटे बिजली आती है? लेकिन गुजरात में हम 24 घंटे बिजली देते हैं। आप (सोनिया) बीमार हैं तो बेटे को काम दो।

मोदी ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस ने जो महंगाई कम करने का वादा किया था उसका क्‍या हुआ? मोदी ने कहा कि देश कभी भी अहंकार को स्‍वीकार नहीं करेगा।

नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग को सुझाव देता हुए कहा यहां की जनता ने पहले चरण के चुनाव में भारी संख्या में वोटिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया है। इसके लिए मोदी ने चुनाव आयोग की तारीफ भी की। मोदी ने आयोग को अपनी वेबसाइट में सुधार का सुझाव भी दिया। मोदी ने कहा कि वेबसाइट में चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीदों हुए लोगों के नाम का जिक्र होना चाहिए।

मोदी ने कहा कि मैं भारत के इलेक्शन कमीशन से अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी वेबसाइट पर एक विशेष प्रकार का चैप्टर शुरू किया जाए। इसमें लोकतंत्र को आजाद रखने और चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जो लोग मारे गए हैं उनका पूरा ब्यौरा होना चाहिए। जो लोग उस दिन शहीद हुए हैं उस दिन उनके परिवार वालों को बुलाकर सम्मान देना चाहिए। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi