मोदी ने लगाया संप्रग पर देश बेचने का आरोप
रायगढ़/ कोरबा (छत्तीसगढ़) , शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (21:45 IST)
रायगढ़/ कोरबा (छत्तीसगढ़)। चाय बेचने वाले कटाक्ष से आहत नरेन्द्र मोदी ने संप्रग के नेताओं पर आरोप लगाए कि वे देश को बेच रहे हैं और पूछा कि क्या वे देश का प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं? राहुल गांधी के आस्तीन चढ़ाने वाली स्टाइल की नकल करते हुए प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने नेहरू-गांधी परिवार पर भी तीखे हमले किए और कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष व्यवस्था को तब बदलने की बात कर रहे हैं, जब उनके पिता, दादी और परनाना ने देश को कथित रूप से बर्बाद कर दिया। मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाषण के दौरान कहा, संप्रग सरकार कहती है कि चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। तो क्या जिन लोगों ने हमारे देश को बेचा वे प्रधानमंत्री बनने योग्य हैं? संप्रग सरकार गरीबों का अपमान कर उनसे धोखाधड़ी कर रही है, इसका गरीब लोग बदला लेंगे। संप्रग सरकार की सहयोगी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल ने देश का नेतृत्व करने की मोदी की क्षमता का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि चाय बेचने वाला अच्छा प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, चाय बेचने वाला उनसे बेहतर इंसान है, जो देश को बेचते हैं। मोदी ने कहा, शहजादा (राहुल गांधी) यहां आए थे और व्यवस्था को बदलने की बात कर रहे थे। पहले उनको जानना चाहिए कि यह व्यवस्था उनके पिता (राजीव गांधी), दादी (इंदिरा गांधी) और परनाना (जवाहरलाल नेहरू) ने 60 वर्षों के शासनकाल के दौरान बनाई थी। मोदी ने कहा, उन्होंने व्यवस्था बनाई। उन्होंने इसे बिगाड़ा और निजी लाभ के लिए इसका दुरुपयोग किया। जब उन्हें लग रहा है कि वे जा रहे हैं तो वे व्यवस्था बदलने की बात कर रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर इस बयान के लिए भी निशाना साधा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा काम नहीं किया। उन्होंने कहा, मैडम, कृपया पहले से तैयारी कर यहां आइए। अगर आपके पास सूचना नहीं है तो कृपया रमन सिंह के साथ बैठिए और फिर आइए। कृपया इस तरह के बयान मत दीजिए, यह देश के गौरव एवं प्रतिष्ठा का सवाल है। मोदी ने रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार पर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद फैलाने के आरोपों के लिए भी सोनिया की आलोचना की और कहा कि राजग के समय में लाए गए आतंकवाद विरोधी कानून को कांग्रेस ने वापस लिया था। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेसनीत संप्रग सरकार या तो मोदी के पीछे पड़ी है या फिर सोने के। मोदी ने कहा कि आजकल कांग्रेस नेता और एक हजार से ज्यादा शोध करने वाले टेलीविजन कैमरे के सामने बैठते हैं ताकि उनके भाषण का लेखा-जोखा कर सकें और सार्वजनिक वाद-विवाद में उन्हें गाली दे सकें। प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर लता मंगेशकर द्वारा उनका समर्थन करने के बाद गायिका पर कांग्रेस नेताओं के प्रहार के मुद्दे को उठाते हुए मोदी ने कहा कि इससे फासीवाद का पता चलता है और यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने पूछा, क्या कांग्रेस हिटलर की तरह काम नहीं कर रही है? (भाषा)