'खूनी पंजे'पर मोदी से चुनाव आयोग नाराज
नई दिल्ली , शुक्रवार, 22 नवंबर 2013 (10:47 IST)
नई दिल्ली। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को उस समय झटका लगा जब चुनाव आयोग ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना है और भविष्य में शब्दों के चयन को लेकर सावधान रहने को कहा है।गौरतलब है कि मोदी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए भाषण में कांग्रेस के लिए खूनी पंजा और जालिम शब्द का इस्तेमाल किया था। आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर मोदी को नोटिस जारी किया था।मोदी ने जवाब में कहा था कि उन्होंने खूनी पंजा शब्द का इस्तेमाल प्रतीक के रूप में सामान्य बोलचाल में किया था। आयोग ने कहा कि वह मोदी के जवाब से संतुष्ट नहीं है। वह अपने भाषण में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें, जिनमें शालीनता,गरिमा और सार्वजनिक नैतिकता कायम रहे। (एजेंसी)