छत्तीसगढ़ में 6 बागी भाजपा से निष्कासित
रायपुर , बुधवार, 6 नवंबर 2013 (11:50 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे हुए 6 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि पूर्व मंत्री गणेशराम भगते, पूर्व विधायक रजिन्दरपाल भाटिया, पूर्व विधायक डॉ. बालमुकुन्द देवांगन, विमल चोपड़ा, शिवचरण चेरवा एवं लालमन नेताम को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि इन नेताओं के निष्कासन के संबंध में राज्य के महामंत्री (संगठन) रामप्रताप सिंह ने औपचारिक पत्र जारी कर दिया है। कुछ और सीटों पर अभी भाजपा के बागी मैदान में डटे हैं। इन सभी को समझाने-बुझाने की कोशिशें जारी है। कामयाबी नहीं मिलने पर इन सभी के खिलाफ भी निष्कासन की कार्रवाई हो सकती है। (वार्ता)